
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने धनबाद में प्रदूषण पर चिंता जताई. वायु प्रदूषण के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण के उपाय अपनाने को कहा.
समिति की सभापति सबिता महतो की अध्यक्षा में सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक हुई. सभापति ने कहा कि कोयला के उत्खनन व इसके परिवहन से धनबाद में प्रदूषण की समस्या है. बीसीसीसीएल सहित कोयला उत्पादन से जुड़ी अन्य कंपनियों को इस पर नियंत्रण के उपाय अपनाने की जरूरत है. कोलियरी क्षेत्रों में लगातार पानी के छिड़काव की भी सलाह दी गई. उन्होंने धनबाद में प्रदूषण के संबंध में व्यापक रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया. खनन एवं भूतत्व विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, पर्यावरण एवं प्रदूषण विभाग, उद्योग विभाग सहित विभाग के पदाधिकारियों क प्रदूषण नियंत्रण के लिए कार्रवाई करने का आदेश दिया.
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, डीएसई भूतनाथ रजवार, जिला कृषि पदाधिकारी शिवकुमार राम, क्षेत्रीय पर्यावरण पदाधिकारी रामप्रवेश कुमार, पीएचईडी एक एवं दो के कार्यपालक अभियंता, गव्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी मौजूद थे.
धनबाद न्यूज़ डेस्क !!!