
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, आईआईटी आईएसएम धनबाद में 10 दिसंबर को होनेवाले 43वें दीक्षांत समारोह में बीटेक, एमटेक, एमबीए, पीएचडी समेत अन्य कोर्स के छात्र-छात्राओं को डिग्री मिलेगी.
आईआईटी प्रबंधन ने दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए वर्ष 20-23 बैच के छात्र-छात्राओं की सूची जारी करते हुए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक जारी कर दिया गया है. अंतिम तिथि 26 है.
चर्चा है कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से समय लेने का प्रयास किया जा रहा है. सहमति मिलने के बाद मुख्य अतिथि के नाम की घोषणा की जाएगी.
वहीं एक दिन पहले नौ दिसंबर को संस्थान का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. स्थापना दिवस में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को बुलाने में संस्थान जुटा हुआ है. रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले छात्र-छात्राएं दीक्षांत समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. दीक्षांत समारोह में हिस्सा नहीं लेने वाले छात्र-छात्राएं ईमेल करेंगे तो उनके आवासीय पता पर सर्टिफिकेट भेज दिया जाएगा.
ड्रेस कोड कुर्ता-पायजामा और साड़ी
दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करानेवाले छात्र-छात्राओं को 9 दिसंबर शाम 5 बजे तक कैंपस में रिपोर्ट करनी है. कैंपस में हॉस्टल में रहने के लिए ऑनलाइन लिंक पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. संस्थान ने पूर्व की तरह ड्रेस कोड जारी कर दिया है. लड़कों के लिए ऑफ व्हाइट/ पेल क्रीम कुर्ता-पायजामा (चूड़ीदार), फार्मल सैंडल है. लड़कियों के लिए ऑफ व्हाइट/ पेल क्रीम सलवार कमीज (चूड़ीदार) या ऑफ व्हाइट साड़ी, स्टॉल के साथ मैचिंग कपड़े व उपयुक्त जूता पहन सकते हैं. स्टॉल के साथ खादी/ऊनी जैकेट/ स्वेटर भी पहन सकते हैं. स्टॉल संस्थान की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा.
धनबाद न्यूज़ डेस्क !!!