
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, अमन कुमार सिंह व सचिन तिवारी की उम्दा गेंदबाजी के बाद कोनैन कुरैशी की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से धनबाद ने जेएससीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबले में चतरा को आठ विकेट से हरा दिया.
टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में टॉस जीतकर चतरा ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन धनबाद के गेंदबाजों ने 26 रन पर ही चतरा की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. बाद में राहुल कुमार (33) ने शक्ति सिंह (11) के साथ छठे विकेट के लिए 30 और फिर सोनू सिंह (18) के साथ आठवें विकेट के लिए 33 रन जोड़े, जिससे चतरा की पारी 29.1 ओवर में 93 रन तक पहुंच पाई. धनबाद के अमन कुमार सिंह ने 17 रन देकर तीन, सचिन तिवारी ने 13 रन देकर तीन और आदित्य नारायण ने तीन रन देकर दो विकेट लिए. बाद में धनबाद ने कोनैन कुरैशी के नाबाद 54 रन (39 गेंद, सात चौके व तीन छक्के) और स्पर्श त्यागी के 26 रनों की मदद से 11 ओवर में दो विकेट पर 97 रन बनाकर मैच आसानी से आठ विकेट से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच अमन कुमार सिंह को चुना गया.
उन्हें मैच रेफरी शशि नायर ने पुरस्कार दिया. मौके पर जेएससीए के लाइजनिंग अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, द्वारिका तिवारी व अन्य उपस्थित थे.
धनबाद न्यूज़ डेस्क !!!