Dhanbad धैया में सड़क किनारे बिजली पोल से सटा बच्चा, करंट से हुई मौत, किसकी लापरवाही घरों में चूल्हा-चौका कर जीविका चलाने वाली मां का बुझ गया इकलौता चिराग

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, धैया सब स्टेशन के पीछे स्थित सील इनक्लेव के पास सड़क किनारे लगे पोल की चपेट में आकर छह साल के बच्चे की मौत हो गई. करंट की चपेट में आकर मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. उसकी पहचान ठाकुरकुल्ही निवासी विवेक कुमार के रूप में हुई. विवेक चूल्हा-चौका करने वाली लक्ष्मी देवी का इकलौता पुत्र था. मासूम बच्चे का शव देख मां का कलेजा फट गया. स्थानीय लोगों ने भी दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. सूचना मिलते ही बिजली विभाग ने वहां का बिजली कनेक्शन काट दिया. मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मियों ने पुलिस की मौजूदगी में शव को वहां से निकलवाया.
घटना को लोग बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि अर्थिंग तार के कारण यह हादसा हुआ है. हालांकि विद्युत विभाग के अधिकारी किसी भी लापरवाही से इनकार कर रहे हैं. घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है. लक्ष्मी देवी पास में ही किसी घर में काम करके वापस ठाकुरकुल्ही स्थित अपने घर लौट रही थी. साथ में विवेक भी उनके पीछे था. घर जाने के दौरान विवेक पोल के पास कैसे पहुंचा, इस संबंध में उसकी मां कुछ भी नहीं बता पा रही है. बच्चे को मृत देख कर मां सड़क पर ही बेसुध होकर बैठ गई. आसपास के लोगों की वहां भीड़ जुट गई. करंट की आशंका को देखते हुए कोई भी बच्चे को छूने का साहस नहीं जुटा पा रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर बिजली विभाग ने उस क्षेत्र की आपूर्ति बंद की. अधिकारी व कर्मचारियों की टीम घटनास्थल पहुंची. मामले की जानकारी धनबाद थाना को भी दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पति से अलग रह रही थी, अब बेटे का भी छूटा साथ बच्चे की मां लोगों के घरों में काम कर अपने और बेटे का पेट पाल रही थी. पति भीमलाल ने पहले ही लक्ष्मी को त्याग दिया था. बच्चे की मौत से वह पूरी तरह से अकेले हो गई है. पति के बाद अब बेटे का भी साथ छूट जाने से लक्ष्मी टूट गई है. वह कुछ भी नहीं बोल पा रही है.
धनबाद न्यूज़ डेस्क !!!