Samachar Nama
×

Dhanbad आनंद जी समेत 50 नक्सलियों पर केस
 

Jamshedpur  SAIL के महाप्रबंधक से नक्सलियों ने मांगी 1 करोड़ रुपये लेवी


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमेटी के माओवादी आनंद जी समेत 50 अज्ञात माओवादियों  तोपचांची पुलिस ने मामला दर्ज किया है.  को दिनदहाड़े तोपचांची के बेलमी में प्रधानमंत्री योजना से सड़क निर्माण में लगी जेसीबी मशीन को नक्सलियों ने फूंक दिया था. घटना के बाद कार्य करा रहे संवेदक रांची निवासी शिवजी सिंह ने तोपचांची थाने में  आवेदन दिया है. संवेदक के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
संवेदक ने बताया कि लेवी नहीं देने की वजह से माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया है. करीब 50 की संख्या में माओवादियों का दस्ता हथियार से लैस होकर आया और बम फेंक कर दहशत फैलाई. इसके बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया. संवेदक ने कहा है कि जेसीबी जलाने से करीब 30 लाख का नुकसान हुआ है. माओवादियों ने कहा है कि लेवी नहीं दी गई तो निर्माण कार्य नहीं करने दिया जाएगा. ज्ञात हो कि माओवादियों की इस घटना के बाद पुलिस चौकन्नी है. संवेदक का आरोप है कि गणेशपुर तथा बेलमी गांव के कुछ लोग माओवादियों से मिले हुए हैं.
डीवीसी के पाथरडीह ग्रिड में खराबी से कई क्षेत्रों में दिनभर बिजली गुल रही

डीवीसी के पाथरडीह ग्रिड में तकनीकी खराबी आने से पीएमसीएच और बच्चा जेल सब स्टेशन की बिजली बाधित रही. इससे सरायढेला, कुसुम विहार, स्टीलगेट, बिनोद नगर, पीएमसीएच, निलांचल कॉलोनी, सुगियाडीह सहित अन्य क्षेत्रों में दिनभर बिजली गुल रही. इससे लोगों को पानी संकट का भी सामना करना पड़ा. डीवीसी की ओर से सुबह से ही डेढ़-डेढ़ घंटे का शेडिंग की जा रही है. दोपहर तीन बजे डीवीसी के पाथरडीह ग्रिड में अचानक खराबी आ गई, जो रात 10 बजे तक दूर नहीं हुई. इससे लगातार सात घंटे बिजली नहीं रही. वैकल्पिक तौर पर कांड्रा से बिजली रात 9 बजे बिजली सप्लाई की गई, लेकिन थोड़ी देर में ही फिर बिजली गायब हो गई.

धनबाद न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story