Samachar Nama
×

Dhanbad आग प्रभावित क्षेत्र से कोलकर्मियों को जल्द शिफ्ट करे बीसीसीएल, आग प्रभावित क्षेत्र के 649 बीसीसीएल परिवारों में अब तक 44 की ही हुई है शिफ्टिंग
 

Darjeeling बंगाल में पटाखों के गोदाम में लगी भीषण आग, दो महिलाओं समेत तीन की मौत


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क,  कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से झरिया पुनर्वास की समीक्षा की. कोयला सचिव ने बैठक में कहा कि जेआरडीए और बीसीसीएल अपने काम को जारी रखें. झरिया पुनर्वास के संशोधित प्लान को बहुत जल्द मंजूरी दी जाएगी.
सचिव ने बीसीसीएल अधिकारियों को कहा कि भूमिगत आग एवं भू-धंसान क्षेत्र में रह रहे लोगों को जल्द सुरक्षित क्षेत्र में शिफ्ट करने को कहा. वही जेआरडीए को निर्देश दिया गया कि रैयतों के सत्यापन के काम को जारी रखे. जैसे ही संशोधित प्लान को स्वीकृति मिल जाएगी, पुनर्वास के काम को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.

समीक्षा के दौरान सचिव ने बीसीसीएल परिवारों की शिफ्टिंग से संबंधित जानकारी मांगी. बीसीसीएल की ओर से बताया गया कि 649 परिवारों को शिफ्ट करना था. अब तक 44 परिवारों की शिफ्टिंग हुई है. सचिव ने अतिक्रमणकारियो की भी सूची तैयार करने को कहा है. अंदर खाने सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक-डेढ़ माह से झरिया पुनर्वास को लेकर न तो जेआरडीए से कोई गंभीर पहल की गई है और न ही बीसीसीएल की ओर से. सचिव ने इसपर नाराजगी जताई. बेलगड़िया में बन रहे आवास एवं लोगों के पुनर्वास की प्रगति से भी सचिव संतुष्ट नजर नहीं आए.
झारखंड सरकार भी नहीं ले रही दिलचस्पी
संशोधित पुनर्वास प्लान को स्वीकृति से पूर्व झारखंड सरकार से हरी झंडी मिलनी जरूरी है. सूत्रों से जो संकेत मिले हैं, उसके अनुसार अब तक झारखंड सरकार की ओर से संशोधित प्लान से संबंधित ड्राफ्ट रिपोर्ट को हरी झंडी नहीं मिली है. राज्य सरकार हरी झंडी देगी, तभी केंद्रीय कैबिनेट में संशोधित प्लान को स्वीकृति के लिए पेश किया जाएगा. मालूम हो क झरिया पुनर्वास के तहत अब तक के सर्वे के अनुसार एक लाख चार हजार परिवारों को भूमिगत आग एवं भू-धंसान क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाना है. संशोधित प्लान के लिए गठित एक्सपर्ट कमेटी ने पहले ही ड्राफ्ट रिपोर्ट को हरी झंडी दे दी है.

धनबाद न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story