Samachar Nama
×

Dhanbad सॉफ्ट स्किल व इंटर्नशिप पर ध्यान दें छात्र, कार्यक्रम में छात्रों को नौकरी और उद्यमिता से संबंधित दी गई जानकारी
 

Dhanbad सॉफ्ट स्किल व इंटर्नशिप पर ध्यान दें छात्र, कार्यक्रम में छात्रों को नौकरी और उद्यमिता से संबंधित दी गई जानकारी


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, छात्र-छात्राओं को सॉफ्ट स्किल्स के साथ-साथ इंटर्नशिप पर भी ध्यान देना होगा. कॅरियर में आगे बढ़ने में इसका काफी महत्व है. कॉलेज के छात्र-छात्राएं इस पर फोकस करें.
यह बातें  गुरुनानक कॉलेज धनबाद में आयोजित कॅरियर काउंसिलिंग में विशेषज्ञों ने कही. भूदा कैंपस में कॉमर्स विभाग ने इरा एडुटेक के सहयोग से बीकॉम व बीए के छात्रों के लिए कॅरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया. इरा एडुटेक के देवेन पांडेय ने छात्रों को नौकरी तथा उद्यमिता से संबंधित जानकारी दी.
कॉलेज प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला. मंच संचालन बी कॉम की छात्रा श्रेया सुरल ने किया.
प्रो. संजय कुमार सिन्हा ने इस तरह के आयोजन भविष्य में भी कराए जाने की बात कही. कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल कुमार शांडिल्य, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. दलजीत सिंह, प्रो. पियूष अग्रवाल, प्रो. चिरंजीत अधिकारी, प्रो. अमरजीत सिंह, प्रो दीपक कुमार, प्रो. अभिषेक सिन्हा, प्रो. सोनू यादव, अर्नब सरखेल मौजूद थे.

धनबाद न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story