Samachar Nama
×

Dhanbad अधिकारी ने पूछा- छात्रा से पैड के रुपए क्यों मांगे,हीरक ब्रांच स्कूल में छात्रा से सेनेटरी पैड के पैसे मांगने के मामले की आरईओ ने की जांच शुरू, शिक्षिका को किया शोकॉज
 

Dhanbad अधिकारी ने पूछा- छात्रा से पैड के रुपए क्यों मांगे,हीरक ब्रांच स्कूल में छात्रा से सेनेटरी पैड के पैसे मांगने के मामले की आरईओ ने की जांच शुरू, शिक्षिका को किया शोकॉज

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, नौंवीं की एक छात्रा को सेनेटरी पैड के लिए परेशान करने व 10 रुपए लेने के मामले ने तूल पकड़ लिया है.  जांच अधिकारी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू ने हीरक ब्रांच धनबाद पब्लिक स्कूल पहुंच कर शिकायत की जांच की. जांच अधिकारी आरईओ मिथिला टुडू ने प्राचार्य से पूछा कि सेनेटरी पैड का 10 रुपए क्यों लेते हैं, छात्रों को सेनेटरी पैड लेने के लिए चक्कर क्यों लगाना पड़ा.
आरईओ ने स्कूल प्राचार्य के अलावे आरोपी शिक्षिका, छात्रा व छात्रा की मां से बातचीत की. सभी पक्ष से पूछताछ की गई. सूत्रों का कहना है कि आरईओ को पूछताछ में यह जानकारी दी गई कि काफी समय से स्कूल में छात्राओं व शिक्षिकाओं के लिए यह व्यवस्था लागू है. सेनेटरी पैड के लिए टोकन मनी के रूप में 10 रुपए देने होंगे, लेकिन पैसा नहीं रहने पर भी पैड दिया जाएगा. छात्रा बाद में पैसे लाकर दे सकती है. छात्राओं के मांगने पर तत्काल पैड देने का निर्देश है. उसी पैसे से पुन सेनेटरी पैड की खरीदारी होती है. वहीं प्राचार्य ने कहा कि पैसा कोई इश्यू नहीं है. छात्रा को तत्काल पैड दिया गया. मामले में आरईओ ने कहा कि 10 रुपए लेना उचित है या नहीं. यह फर्स्ट एड का हिस्सा है समेत अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट डीएसई को दी जाएगी. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि उक्त महिला शिक्षिका को शोकॉज किया गया है. वहीं दूसरी ओर निष्पक्ष जांच व दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह, उपाध्यक्ष कुमार मधुरेन्द्र सिंह, महासचिव मनोज मिश्रा समेत अन्य ने की है. महासंघ प्रतिनिधि  शिक्षा विभाग पहुंचे थे.
क्या है आरोप

 नौंवीं कक्षा की एक छात्रा की मां ने  डीएसई से मिलकर आरोप लगाया कि बेटी को स्कूल में पीरियड आया. क्लास टीचर ने उसे सेनेटरी पैड के लिए दूसरे टीचर के पास भेजा, लेकिन उक्त महिला टीचर ने उससे 10 रुपए लाने के लिए कहा. छात्रा के अनुरोध पर भी उसे पैड नहीं दिया गया. उसके बाद छात्रा वापस अपने क्लास रूम गई. बैग से 10 रुपए लेकर शिक्षिका को देने के बाद उसे सेनेटरी पैड मिला. छात्रा की मां ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

धनबाद न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story