Samachar Nama
×

Dhanbad झरिया पुनर्वास की रूपरेखा सात को होगी तय, कवायद कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एम नागराजू ने डीसी सह जेआरडीए के प्रबंध निदेशक संदीप सिंह से की चर्चा
 

Dhanbad झरिया पुनर्वास की रूपरेखा सात को होगी तय, कवायद कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एम नागराजू ने डीसी सह जेआरडीए के प्रबंध निदेशक संदीप सिंह से की चर्चा


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, कोकिंग कोल व वाशरी का जायजा लेने धनबाद आई कोयला मंत्रालय की टीम ने झरिया पुनर्वास पर धनबाद के डीसी सह जेआरडीए के प्रबंध निदेशक के साथ बैठक की. पुनर्वास से संबंधित अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. अगले महीने यानी अक्तूबर के पहले सप्ताह में (सात अक्तूबर) दिल्ली में झरिया पुनर्वास पर अहम बैठक होगी. बैठक के एजेंड़े एवं संशोधित पुनर्वास योजना पर भी चर्चा हुई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भूमिगत आग प्रभावित क्षेत्र से रैयतों के पुनर्वास पर विस्तार से बात हुई.
दिल्ली में सात अक्तूबर को कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में बैठक होगी. उक्त बैठक में पुनर्वास पर गठित एक्सपर्ट कमेटी, बीसीसीएल, जेआरडीए एवं झारखंड सरकार के अधिकारी मौजूद रहेंगे. उक्त बैठक को लेकर अपर सचिव ने बीसीसीएल एवं जेआरडीए से कहा कि मुकम्मल तैयारी से आएं. उक्त बैठक में पुनर्वास पर तैयार ड्राफ्ट पर चर्चा होगी. इसके बाद ही संशोधित प्लान को कैबिनेट में ले जाने पर सहमति बनेगी.

इस बार झरिया पुनर्वास का सबसे अहम मुद्दा कई प्रभावित साइट को पुनर्वास से अलग रखे जाने का है. पहले ही बीसीसीएल की ओर से मंत्रालय को अवगत कराया गया है कि लगभग 200 साइट को बीसीसीएल पुनर्वास से अलग कर अपने स्तर से काम करेगी. यानी बीसीसीएल और जेआरडीए की भूमिका अब ज्यादा स्पष्ट होने वाली है. परियोजना संभावित क्षेत्र में पुनर्वास एवं फायर फाइटिंग के काम में बीसीसीएल का रोल ज्यादा होगा. वहीं आबादी बहुल क्षेत्र में जेआरडीए की भूमिका होगी. बैठक में कई कील कांटों पर भी चर्चा हुई, जो पुनर्वास के आड़े हैं. वैसे सभी मामलों पर दिल्ली बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा.

धनबाद न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story