Samachar Nama
×

Dhanbad गहना दुकानदार सोशल मीडिया की मदद से खुद खोज रहे डकैत
 

Dhanbad गहना दुकानदार सोशल मीडिया की मदद से खुद खोज रहे डकैत


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, धनसार मोड़ पर स्थित गुंजन ज्वेल्स के मालिक ने सीसीटीवी में कैद एक डकैत की तस्वीर को सोशल मीडिया पर जारी कर लोगों से उसे पहचानने की अपील की है. तीन सितंबर को पांच डकैतों ने गुंजन ज्वेल्स में धावा बोल कर लाखों रुपए के गहने लूट लिए थे. दुकान के मालिक सुमित अग्रवाल ने डकैती डालने पहुंचे पीले रंग के कपड़े वाले डकैत की तस्वीर फेसबुक पर साझा की है.
सुमित ने मामले की जानकारी पीएमओ और सीओएम को भी दी है. बताया है कि उनकी दुकान में तीन सितंबर को पांच डकैत घुसे थे. दुकान का 70 प्रतिशत स्टॉक (गहना) आरोपी लूट ले गए. मामले की एफआईआर धनसार थाना में दर्ज की गई. घटना के 14 दिन से अधिक समय बीतने के बाद भी पुलिस न तो डकैत को पकड़ सकी और न ही गहने ही बरामद हो सके.
सुमित ने सोशल मीडिया पर सक्रिय सभी लोगों से अपील की है कि यदि वे इस तस्वीर को पहचानते हैं या केस के संबंध में कोई भी सूचना है तो इसकी जानकारी साझा करें. बता दें कि गुंजन ज्वेल्स डकैती में एक आरोपी का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया है लेकिन पुलिस अभी तक उसकी पहचान नहीं कर सकी है.

धनबाद न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story