उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, कई अस्पतालों में उपचार नहीं मिलने के बाद महिला अस्पताल हल्द्वानी मंल भर्ती ओखलकांडा निवासी बालम सिंह को आखिर अपने नवजात को निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
गौनियारो ओखलकांडा निवासी बालम सिंह की पत्नी प्रेमा ने 8 सितंबर को बच्चे को जन्म दिया. जन्म के समय से ही नवजात के नाभि के पास संक्रमण था. उसके इलाज को उन्होंने हल्द्वानी-ऋषिकेश दून तक दौड़ लगायी. लेकिन कहीं इलाज नहीं मिल पाया. बाद में उसे महिला अस्पताल में भर्ती किया गया. दोपहर तक नवजात को महिला अस्पताल में ऑक्सीजन पर रखा था. नवजात के मामा त्रिलोक चिलवाल ने बताया कि डॉक्टरों ने 1-2 दिन में ऑपरेशन की बात कही है.
सड़क हादसे में चालक पर मुकदमा
कोतवाली में एक युवक ने एक स्टोन क्रशर के डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को दी तहरीर में गौरव भट्ट निवासी देवला तल्ला हल्द्वानी ने कहा है कि उसके पिता नवीन चन्द्र भट्ट तीनपानी स्थित एक स्टोन क्रशर में बतौर प्लॉट हेल्पर के पद पर कार्य कर रहे थे. इसी बीच 11 जुलाई 2022 की सुबह स्टोन क्रशर के डंपर चालक चन्दन ने लापरवाही से उसके पिता को टक्कर मार दी. हादसे में वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे, उनका तब से उपचार चल रहा है. कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
देहरादून न्यूज़ डेस्क !!!