Dehradun उत्तराखंड के लिए जलागम का बड़ा प्रोजेक्ट मंजूर, केंद्र ने जलवायु अनुकूलन बारानी खेती के लिए एक हजार करोड़ की परियोजना को दी सैद्धांतिक सहमति, जल्द होगा करार
उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, केंद्र ने उत्तराखंड में जलवायु अनुकूलन बारानी खेती को बढ़ावा देने के लिए 1000 करोड़ के प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक सहमति दे दी है. दो-तीन माह के भीतर जलागम इस प्रोजेक्ट के लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर सकता है.
राज्य सरकार ने विश्व बैंक पोषित इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, जिसे आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने अपनी सहमति दे दी है. जलागम निदेशालय ने राज्यभर में ऐसे 1138 गांव चिन्हित किए हैं, जहां इस प्रोजेक्ट के तहत कार्य किया जाना है. दरअसल, राज्य के ज्यादात्तर विकासखंडों के अंतर्गत खेती वर्षा जल पर आधारित है. बारिश पर्याप्त मात्रा में न होने से फसलें प्रभावित हो जाती हैं.
इस प्रोजेक्ट के तहत जलवायु के अनुकूल खेती को बढ़ावा देने और चाल-खाल बनाए जाएंगे, जिनमें बारिश का पानी रोका जाएगा. काश्तकारों को प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने के अलावा उन्हें कृषि की नई तकनीकी की जानकारी भी दी जाएगी, जिससे उनकी की उपज बढ़ाई जा सके. इसके साथ ही खेती में ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाना है. उत्तराखंड में यदि इस प्रोजेक्ट पर सही तरह से काम हो पाया तो इससे गांवों में खेती की तस्वीर बदल सकती है.
इन कार्यों पर रहेगा फोकस
● जल उत्पादकता को बढ़ावा
● फसल प्रबंधन रणनीति
● ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी
● जलवायु अनुकूलन कृषि पद्धति पर जोर
● जैविक कार्बन की मांत्रा में सुधार
● कृषि विज्ञान को प्रोत्साहन
● परंपरागत फसलों के प्रमाणित बीज उत्पादन
● काश्तकारों की दक्षता में सुधार
● उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध कराना
इन जिलों में होगा प्रोजेक्ट शुरू
जनपद गांव
अल्मोड़ा 228
नैनीताल 213
पौड़ी 195
रुद्रप्रयाग 132
टिहरी 230
उत्तरकाशी 90
हरिद्वार 25
यूएसनगर 25
कुल 1138
खास बातें
● 1,06,209 हेक्टेयर क्षेत्रफल किया गया है चिन्हित
● 73,922 परिवार का आय बढ़ाने का है लक्ष्य
● 06 साल के लिए आठ जिलों में चलेगी योगा
केंद्र ने लगभग 1000 करोड़ को प्रोजेक्ट को सैंद्धांतिक मंजूरी दी है. जल्द ही एग्रीमेंट के लिए करार किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत किसानों की आय बढ़ाने के लिए खासतौर पर प्राथमिकता दी जाएगी.
- नीना ग्रेवाल, मुख्य परियोजना निदेशक जलागम
देहरादून न्यूज़ डेस्क !!!

