Dehradun किरायेदारों का सत्यापन न करने पर 15.30 लाख का जुर्माना, डालनवाला थाना पुलिस ने 510 मकानों की चेकिंग कर 153 पर की कार्रवाई

उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, किरायेदार का सत्यापन नहीं कराने वालों के खिलाफ डालनवाला थाना पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया. पुलिस ने इस दौरान 510 मकानों का सत्यापन किया. इसमें 153 मकानों में किरायेदार बिना सत्यापन कराये पर रहते मिले. इनका पुलिस ऐक्ट में चालान करते हुए 10-10 हजार रुपये (कुल 15.30 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया.
सीओ डालनवाला अभिनय चौधरी के नेतृत्व में डालनवाला थाना पुलिस ने सुबह करनपुर, ओल्ड डालनवाला और डीएल रोड इलाके में सत्यापन अभियान चलाया. इंस्पेक्टर नंद किशोर भट्ट ने बताया कि अलग-अलग टीमें बनाकर घरों का सत्यापन शुरू किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में मकानों में बिना सत्यापन के बाहरी किरायेदार रहते मिले. एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि घर में बाहरी किरायेदार रखने पर उसका सत्यापन कराना जरूरी है.
कोरियर से भेजी डेढ़ लाख की दवाएं गायब, केस दर्ज
कोरियर कंपनी को दून से लखनऊ पहुंचाने के लिए दी गई 1.57 लाख की दवाएं गायब कर दी गईं. मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 17 महीने बाद शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. शहर कोतवाल विद्याभूषण सिंह नेगी ने बताया कि अनुपम कुमार गर्ग निवासी कांवली रोड ने तहरीर दी. बताया कि सात दिसंबर 2021 को उन्होंने दवा के दो कार्टन कोरियर से लखनऊ पहुंचाने के लिए मधुर कोरियर कंपनी पता न्यू रोड को दिए. कोरियर की रशीद आशीष ढौंडियाल ने दी. आरोप है कि इसके बाद काफी समय तक भी कोरियर लखनऊ के दिए पते पर नहीं पहुंचा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
देहरादून न्यूज़ डेस्क !!!