Samachar Nama
×

Dehradun पुलिस भर्ती का परिणाम जारी, 1520 का चयन
 

Manali कुल्लू-मनाली में बिना हेलमेट ट्रिपलिंग : पंजाब से आ रहा युवक; हाथ में चालान बुक लिए तमाशा देखती पुलिस


उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पुलिस आरक्षी, आरक्षी पीएसी, आईआरबी, फायरमैन परीक्षा-2021 का अंतिम चयन परिणाम  जारी कर दिया. इसमें 1520 युवा चयनित हुए हैं.
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि 1521 पदों के लिए भर्ती के अंतर्गत अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर 2021 से हुआ. जिसका परिणाम सात अक्तूबर 2022को जारी कर दिया था. शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल युवाओं की लिखित परीक्षा 28 दिसंबर 2022 को कराई थी. दोनों के नंबरों से निर्मित प्रवीणता सूची के आधार पर इस वर्ष नौ फरवरी, 10 मार्च, 28 मार्च व 25 अप्रैल को अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापित कराए गए. इसके बाद श्रेष्ठता क्रम में 1520 अभ्यर्थी चयनित करते हुए उनकी सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी है. सचिव ने बताया, पुलिस आरक्षी के पदों पर 784, आरक्षी पीएसी,आईआरबी (पुरुष) के पदों पर 291 व फायरमैन(पुरुष व महिला)के पदों पर 445 अभ्यर्थियों को श्रेष्ठताक्रम में चयनित किया गया है. अभ्यर्थियों के कट ऑफ मार्क्स भी साइट पर अपलोड किए हैं. उन्होंने बताया कि एक अभ्यर्थी का रिजल्ट कोर्ट में विचाराधीन है.

लोक सेवा आयोग ने
पुलिस कांस्टेबल,
पीएसी, आईआरबी, फायरमैन
पुरुष व महिला परीक्षा के अंतिम
परिणाम जारी कर दिए हैं. परीक्षा
में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. यह परिणाम आप सभी के समर्पण एवं लक्ष्य के प्रति
एकाग्रता का प्रतिफल है.
-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

देहरादून न्यूज़ डेस्क !!!

Share this story