Samachar Nama
×

Dehradun सम्मेलन पेंशन रिवाइज करे सरकार
 

CEC और EC के पात्र CEC और EC के पात्र केंद्र सरकार के सचिव के पद के बराबर पद पर होने के पात्र होंगे और उनमें चुनाव प्रबंधन और संचालन की विशेषज्ञता होगी।


उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क,  इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन के हल्द्वानी इकाई के प्रथम सम्मेलन में पेंशन रिवाइज की मांग उठी. वक्ताओं ने सरकार की नीतियों को कर्मचारी वर्ग के खिलाफ बताते हुए नाराजगी जाहिर की. हालांकि चार साल के आंदोलन के बाद फैमिली पेंशन की बढ़ोत्तरी की मांग पूरी होने पर हर्ष भी जताया.

नैनीताल रोड स्थित एक होटल में  इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन हल्द्वानी का प्रथम सम्मेलन हुआ. एसोसिएशन उपाध्यक्ष श्रवण मिश्रा ने कहा, जिस तरह कर्मचारियों का प्रतिमाह वेतन संशोधन किया जाता है उसी तरह पेंशनर्स की पेंशन अपडेशन भी किया जाना चाहिए ताकि सेवानिवृत्त लोगों को लाभ मिल सके. नार्थ सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्प्लाइज फेडरेशन के महामंत्री राजीव निगम ने सरकार को जनता विरोधी बताते हुए कहा, जनविरोधी सोच से ग्रसित सरकार के हाथ में देश सुरक्षित नहीं है. सम्मेलन में शामिल हुए संयुक्त सचिव पीके शर्मा ने कहा सरकार विभाजनकारी एजेंडे के साथ आगे बढ़ रही है जिसका पूरी तरह से विरोध किया जाएगा. सम्मेलन की अध्यक्षता जेके जोशी और संचालन आरएस डोगरा ने किया.
जेके जोशी अध्यक्ष और राकेश शर्मा बने महामंत्री
सम्मेलन के बाद संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया. चयन प्रक्रिया में संगठन के जेके जोशी अध्यक्ष, आरएस डोगरा व बीसी जोशी को उपाध्यक्ष बनाया. वहीं राकेश शर्मा को संगठन महामंत्री, पीएस बिष्ट व मोहन अधिकारी को संयुक्त सचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी. इनके अलावा केएस धामी कोषाध्यक्ष, आन सिंह अधिकारी उप कोषाध्यक्ष और जीबी तिवारी को ऑडिटर चुना गया.

देहरादून न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story