
उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, जौनसार के दो सौ गांवों के केंद्र बिंदु साहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को ऑपरेशन की सुविधा भी मिलेगी. शासन ने इस अस्पताल में एक दशक बाद सर्जन की तैनाती की है. अब मरीजों को ऑपरेशन के लिए विकासनगर के अस्पताल की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.
साहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्जन की तैनाती की मांग लंबे समय से कर रहे थे. सर्जन नहीं होने के कारण यहां आने वाले मरीजों को विकासनगर जाना पड़ता है. जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन की सुविधा नहीं मिलने से कई बार मरीजों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है. सुविधाओं के लिहाज से यही अस्पताल सबसे अधिक सुविधा संपन्न है. अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर के साथ ही अन्य सभी संसाधन मौजूद हैं.
जौनसार बावर में सिर्फ दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. इनमें से सीएचसी चकराता में सर्जन का पद सृजित है, लेकिन ऑपरेशन थिएटर की सुविधा नहीं है. जबकि साहिया के सीएचसी में ऑपरेशन थिएटर के साथ ही अन्य संसाधन मौजूद होने के बावजूद सर्जन की तैनाती नहीं थी. अब शासन ने यहां डॉ. रोहन नौटियाल को बतौर सर्जन तैनात कर दिया है. सर्जन की तैनाती होने पर चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि देर से ही सही, सरकार को ग्रामीणों की चिंता हुई. उन्होंने कहा कि जौनसार बावर के अन्य सभी अस्पतालों में भी सरकार को डॉक्टरों की तैनाती के साथ ही सभी संसाधन मुहैया कराने चाहिए. चकराता के अस्पताल में भी सर्जन की तैनाती के साथ ही ऑपरेशन थिएटर की सुविधा होनी चाहिए, इसके लिए सरकार पर हर संभव दबाव डाला जाएगा.
सीएचसी चकराता को मिला बाल रोग विशेषज्ञ
सीएचसी चकराता में भी बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती की गई है. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने बताया कि सीएचसी चकराता में डॉ. सुरभि पोखरियाल को बतौर बाल रोग विशेषज्ञ तैनात किया गया है. सीएचसी साहिया में भी सर्जन तैनात कर दिया गया है.
देहरादून न्यूज़ डेस्क !!!