Samachar Nama
×

Dehradun पढ़ाई के ठेके पर शिक्षिका सस्पेंड, कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन
 

Dehradun पढ़ाई के ठेके पर शिक्षिका सस्पेंड, कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन

उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क,  थलीसैंण ब्लाक के प्राइमरी स्कूल बग्वाड़ी की सहायक शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है. मुख्य शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में शिक्षिका स्कूल से गायब मिली थी. शिक्षिका ने गांव की ही एक लड़की को ढाई हजार रुपये महीने पर बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में रखा था.
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मो.सावेद आलम ने बताया कि बीते  मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ.आनंद भारद्वाज ने थलीसैंण ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बग्वाड़ी का निरीक्षण किया था.

इस दौरान स्कूल की सहायक शिक्षिका शीतल रावत डॺूटी से नदारद थीं. स्कूल में एक लड़की, बच्चों को पढ़ा रही थी. सीईओ ने पूछताछ की तो पता चला की शिक्षिका शीतल ने अपनी जगह बच्चों को पढ़ाने के लिए गांव की ही लड़की मधु रावत को तैनात कर रखा है. शिक्षिका इसके एवज में मधु को 2500 रुपये प्रतिमाह देती है.
वेतन पर लगा थी दी रोक मुख्य शिक्षाधिकारी ने शिक्षिका के इस कृत्य को सरकारी कर्मचारी के दायित्वों का उल्लंघन मानते हुए अग्रिम आदेशों तक शिक्षिका के वेतन पर रोक लगा दी थी. साथ ही उप शिक्षा अधिकारी थलीसैंण को मामले के जांच के आदेश दिए थे.

देहरादून न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story