बिहार न्यूज़ डेस्क नगर के नया तालाब जाने वाले रास्ते में होटल का पानी गिरने से स्नान करने और मंदिर में पूजा करने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. इसकी शिकायत लोगों ने नप से की है. लेकिन, निदान नहीं निकल पाया है. जदयू के नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता का कहना है कि होटल के पानी के बहाव की व्यवस्था कहीं और करनी चाहिए. नप यदि इस पर रोक नहीं लगाता है तो उच्च अधिकारियों को आवेदन दिया जाएगा.
चिलहरी में डीएम की मौजूदगी में हुई क्रॉप कटिंग
प्रखंड के चिलहरी गांव के बधार में डीएम अंशुल अग्रवाल की मौजूदगी में क्रॉप कटिंग किया गया. इस दौरान किसान रामाशंकर भारती के खेत में दस गुणा पांच मीटर क्षेत्र में धान की कटाई की गई. जिसमें उत्पादन 21.395 ग्राम पाया गया. इससे अनुमानित उपज 42.790 क्विंटल प्रति हेक्टेयर आकलन किया गया. इस दौरान सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करते दो धराए
बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से बिजली जलाने के खिलाफ चलाए गए अभियान में शहर के अपकारी गली व थाना क्षेत्र के नंदन केदार के डेरा गांव में अवैध रूप से बिजली जलाते एक-एक उपभोक्ता को पकड़ा गया. जिनके खिलाफ अलग-अलग आवेदन देकर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा डुमरांव व चौगाईं के कनीय विद्युत अभियंता ने जुर्माना लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार डुमरांव जेई मनीष कुमार ठाकुर ने अपकारी गली के एक उपभोक्ता पर 34 हजार 397 रुपये, जबकि चौगाईं जेई शैलेश कुमार ने नंदन केदार डेरा निवासी उपभोक्ता पर 19 हजार 177 रुपये का जुर्माना लगाया है.
दरभंगा न्यूज़ डेस्क