बिहार न्यूज़ डेस्क आगामी त्योहार में शहरी क्षेत्रों में बढ़ने वाले ट्रैफिक लोड को लेकर ट्रैफिक विभाग के अधिकारी सजग हैं. बकायदा अभी से भीड़ एवं यातायात प्रबंधन की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है. इसके लिए त्योहार में ज्यादा भीड़ वाले स्पॉट को चिह्नित किया जा रहा है. तैयारी है कि त्योहार के पहले ही शहर में ट्रैफिक रूट बदल दिया जाएगा.
यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि शहरी क्षेत्र में जाम नहीं लगे इसको लेकर प्रतिदिन प्रयास किए जाते हैं. आगामी त्योहार में जाम की समस्या से लोगों को जूझना नहीं पड़ेगा. इसको लेकर अधिक जाम लगने वाले चौक-चौराहों का रिव्यू किया जा रहा है.
इन चौराहों की व्यवस्था की जाएगी दुरुस्त
पटल बाबू रोड, कचहरी रोड, स्टेशन रोड, मसाकचक रोड, खलीफाबाग चौक, कोतवाली रोड, भीखनपुर, तिलकामांझी, आदमपुर में जाम नही लगे इसको लेकर काम किया जाएगा. यहां की दिक्कतों को दूर करने को लेकर स्थानीय दुकानदार, निवासी से मंतव्य लिया जाएगा.
योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचनी चाहिए
जिला परिषद मुख्य सभागार में गरीबी उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन वेस्को सहित कई एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. वेस्को के डायरेक्टर सैयद अशरफ आलम ने कहा कि लोगों को योजनाओं की जानकारी नहीं रहने के कारण इससे वंचित रह जाते हैं. लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचनी चाहिए. पूर्व कुलपति क्षेमेंद्र सिंह, डिप्टी मेयर सलाहुद्दीन अहसन आदि मौजूद थे.
दरभंगा न्यूज़ डेस्क