Samachar Nama
×

Darbhanga बिहार दिवस पर होगी खेलकूद प्रतियोगिता

Darbhanga बिहार दिवस पर होगी खेलकूद प्रतियोगिता

बिहार न्यूज़ डेस्क कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बिहार दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई. बैठक में बिहार दिवस के अवसर पर एमपी उच्च विद्यालय में खेल-कूद (कबड्डी, कुश्ती एवं रस्साकस्सी) का आयोजन करने पर चर्चा की गई.

इस दौरान शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक को खेल-कूद प्रतियोगिताओं में पुरूष प्रतिभागियों के साथ-साथ महिला प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. वहीं, प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही, उप निर्वाचन पदाधिकारी को स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम स्थल पर मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया. बिहार दिवस पर नगर भवन में अपराह्न 4 बजे से स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. तत्पश्चात्, संध्या 6:30 बजे से दीप प्रज्जवलन एवं केक काट कर मुख्य कार्यक्रम की शुरूआत होगी.

वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं आईसीडीएस की ओर से आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका डीपीएम को जीविका दीदियों की कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. बिहार दिवस पर सभी कार्यालय प्रधान अपने कार्यालयों को रौशनी से सजायेंगे. वहीं, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी बक्सर व डुमरांव को विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थापित मूर्तियों एवं विभिन्न पार्कों की साफ-सफाई के साथ रौशनी से सजावट करने का निर्देश दिया गया. बिहार स्थापना दिवस पर कोई कमी नहीं रहीे. इसके लिए सर्तकता भी बरती जा रही है. रोशनी से चकाचक करने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही, सोशल मीडिया और बैनर-पोस्टर के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक, जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गयी.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story