Samachar Nama
×

Darbhanga निर्वाचन कार्य में कोई भी कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त : डीएम

Bharatpur विधानसभा चुनाव 2023: बैठक में राजनीतिक दलों को दिया गया होम वोटिंग का मौका

बिहार न्यूज़ डेस्क  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी वरीय पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों की बैठक हुई. डीएम ने कहा कि चुनाव कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी. निर्वाचन कार्य ससमय पूर्ण करें.

उन्होंने पदाधिकारियों से विभिन्न मतदान केन्द्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने वेनरेबुल एवं क्रिटिकल (संवेदनशील) मतदान केन्द्रों को चिन्ह्ति कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए न्यूनतम आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. दरभंगा संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में तथा समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के अंशभाग दो विधानसभा क्षेत्रों में 13 मई को तथा मधुबनी संसदीय क्षेत्र के अंशभाग दो विधानसभा क्षेत्रों में 20 मई को मतदान होना है.

डीएम ने कहा कि मतदाता सूची में नाम होने पर और फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं रहने पर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गए 12 वैकल्पिक यथा मतदाता पहचान पत्र (एपिक), आधार कार्ड, पैन कार्ड, विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी), सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाक घर की फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अन्तर्गत भारत के महारजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, संसद सदस्यों, विधानसभा सदस्यों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किया आधिकारिक पहचान पत्र एवं मनरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से मतदान कर सकते हैं.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध 107 के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष जुड़े थे. डीएम ने कहा कि पूरे जिले में धारा 144 लागू है. आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी.  पर्व के अवसर पर लाउडस्पीकर और डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा. शराब का परिवहन, बिक्री और सेवन करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संबंधित पदाधिकारी को कहा कि सही समय पर एक्शन लें. शांति समिति की प्रभावी ढंग से बैठक करें. सभी दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी विधि-व्यवस्था संधारण में आवश्यक कदम उठाएं. बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव, अपर समाहर्त्ता नीरज कुमार दास, विशेष कार्य पदाधिकारी राकेश रंजन, सदर एसडीओ विकास कुमार, उप निदेशक, जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, डीसीएलआर सदर उपस्थित थे.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story