Samachar Nama
×

Darbhanga संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की हुई मौत, पति हिरासत में

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन
 

बिहार न्यूज़ डेस्क स्थानीय थाने के सिसई टोला बैकुंठपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मृतका के पति को हिरासत में ले लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया.
हालांकि मायके वालों की तरफ से अभी तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. बताया जाता है गांव के राजेश कुशवाहा की बीते मई महीने में ही पुनीता से शादी हुई थी.  की सुबह  वर्षीया पुनीता की तबीयत अचानक खराब हो गई. इसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अभी उसके अंतिम संस्कार की तैयारी ही चल रही थी कि पुलिस को इसकी जानकारी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पति राजेश कुशवाहा को भी हिरासत में लिया गया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा
छात्रों ने चलाया घाट पर सफाई अभियान


स्काउट और गाइड जिला इकाई के तत्वावधान में  छठ घाट पर सफाई अभियान चलाया. बलिवन सागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने कर्तानाथ धाम पर स्थित नारायणी तट पर छठ घाट की साफ-सफाई की. साफ-सफाई के बाद सिसोपिता का रंग रोगन किया. मौके पर स्काउट व गाइड के रिशु गिरि, राहुल, बृजेश, अंकुश व इंद्रजीत आदि थे. जिला संगठन आयुक्त रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. कर्तानाथ धाम स्थित नारायणी नदी के तट पर छठ व्रतियों की जनसैलाब उमड़ता है.
यहां तट पर तीन सौ से अधिक सिरसोपता का निर्माण कराया गया है. यहां पूजा अर्चना करने के लिए मटिहनिया, सलेहपुर, विनोद मटिहनिया, जमुनिया, धानुक टोली, रमजीता,भोजछापर व महुअवा सहित तमाम गांव से श्रद्धालु पहुंचते हैं. दियारा क्षेत्र से भी छठ ब्रती महिलाएं व पुरुष वहां पहुंचते है. कर्तानाथ मंदिर के पास स्थित इस नारायण नदी के तट में मेला भी लगता है. उधर, प्रखंड खजूरी, सासामूसा, जलालपुर, कुचायकोट, बलिवन सागर, बखरी व राजापुर सहित अन्य स्थानों पर भी छठ की तैयारी चल रही है.

दरभंगा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags