Samachar Nama
×

Darbhanga मेडिकल कॉलेज के कार्यों का एमडी ने किया निरीक्षण

Dharmshala  मेयर ने किया निरीक्षण: गिरि परियोजना में बनेगा 7 एमएलडी क्षमता का स्टोरेज टैंक

बिहार न्यूज़ डेस्क  हरियाणा फार्म में बन रहे मेडिकल व एएनएम कॉलेज का  को बीएमएसआईसीएल के एमडी धर्मेंन्द्र कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम अंशुल अग्रवाल, एसडीओ राकेश कुमार के साथ उन्होंने बीएमएसआईसीएल के अभियंता, स्टाफ सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में अभियंता ने एमडी को बताया कि लगभग 25 एकड़ भू-भाग पर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य जारी है. जिसकी निविदा 445. 54 करोड़ में हुई है. कार्य 20 तक पूरा कर लेना है. परिसर में कुल 17 भवन बनाए जाने हैं. आईआईटी रूड़की से आवास का डिजाइन प्राप्त नहीं होने से अभी तक 10 भवनों का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है.

बैठक में प्लांट के अभियंता ने जानकारी दी कि हास्पीटल ब्लॉक, ओपीडी, एकेडमिक ब्लाक, आवासीय हॉस्टल, अस्पताल, ईएसएस, गैस बैक मैनेजमेंट ब्लॉक एवं ईएसएस के आवास का ड्राइंग प्राप्त नहीं होने से कार्य प्रारंभ ही नहीं हो पाया है. जिस पर एमडी ने नाराजगी जताई. निरीक्षण में एमडी ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि समन्वय स्थापित कर डिजाईन स्वीकृति करा तय सीमा के अंदर कार्य पूरा किया जाए.

इधर, एमडी द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के साथ ही एएनएम कॉलेज का बीएमएसआईसीएल प्लांट का निरीक्षण किए जाने को लेकर सभी अलर्ट रहे. स्थानीय लोगों का कहना था कि भवन में उपयोग हो रहे सामान की गुणवत्ता की जांच की जाए तो गड़बड़ी उजागर हो सकती हैं.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story