Samachar Nama
×

Darbhanga झोपड़ी में लगी आग, हजारों की क्षति

Bharatpur परिवार के लोगों को पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग : घरेलू विवाद में मां और भाई को पेट्रोल छिड़कर लगाई आग, दोनों झुलसे

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के नुआंव गांव स्थित पॉवर ग्रिड के पास  की दोपहर आगजनी की हुई घटना में झोपड़ीनुमा आशियाना सहित उसमें रखा कीमती सामान राख हो गया. घटना में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वैसे, अग्निशामक टीम के पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, अन्यथा आस-पास के झोपड़ीनुमा मकानों के साथ थ्रेसर में कटनी के लिए रखी गेहूं की फसल भी जलकर राख हो सकती थी. आग कैसे लगी, इसके कारणों के बारे में पता नहीं चल सका. लेकिन, कुछ लोग चूल्हे की चिंगारी तो कुछ लोग बिजली का शार्ट-सर्किट बता रहे थे. जानकारी के अनुसार नुआंव गांव निवासी चन्द्रशेखर यादव व रघुवीर यादव पॉवर ग्रिड के पास अपना मकान बनाकर वर्षों से रह रहे हैं.  की दोपहर तेज धूप के चलते सभी अपने-अपने घरों में दुबके थे. इसी बीच किसी ने आग लगने की शोर मचायी. इसके बाद आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ भागने लगे. वहां पहुंचे तो देखा कि श्रीनिवास यादव के दोनों पुत्रों के झोपड़ीनुमा आशियाने में आग धधक रही है. ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग ने वीभत्स रूप धारण कर पूरी झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया. बाद में अग्निशामक की टीम पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. अगलगी की इस घटना में गेहूं की फसल का 25 बोझा, मवेशी चारा, उपला, डंठल, चौकी व चारपाई के साथ अन्य कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया.

राहत शिविर में जीवन बसर कर रहे अग्निपीड़ित

प्रखंड के राजपुर कला पंचायत के आदर्श नगर गांव में  घटित अगलगी की घटना के बाद प्रशासन की ओर से पीड़ितों के लिए राहत शिविर की व्यवस्था की गई है. जिसमें अग्निपीड़ित परिवार शरण लिए हैं. जहां प्रशासनिक सहयोग से उन्हें दो वक्त की रोटी मिल रही है. हालांकि घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने परिवारों के बीच तिरपाल सहित कई जरूरतमंद सामग्रियों का वितरण किया. शिविर में मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गई है. जहां घटना के दौरान मामूली रूप से झुलसे लोगों सहित अन्य का इलाज हो सके. सीओ वीएस पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित परिजनों में जल्द ही सरकारी सहायता राशि बांटी जाएगी.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story