Samachar Nama
×

Darbhanga कसरौर में करंट लगने से बुजुर्ग की हुई मौत, तेज हवा चलने के कारण बरगद के पेड़ से सटा बिजली तार

Jamshedpur रिटायर रेलकर्मी को लगा करंट, झुलसा

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के कसरौर में  की सुबह बिजली के करंट की चपेट में आने से गांव के ही कृष्णकांत झा उर्फ गोनू झा (60) की मौत हो गई. वे अपने खेत में मजदूरों से काम करवाने गये थे.

जानकारी के मुताबिक रोज की तरह वे अपने खेत में  की सुबह काम करवा रहे थे. खेत में धूप लगने से काम करवाने के दौरान उन्हें प्यास लगी. वे पानी पीने के लिए खेत से निकलकर रुचिघाट-कसरौर सड़क किनारे बरगद के पेड़ के पास चापाकल पर पानी पीने चले गए. बताया जाता है कि पानी पीने के बाद श्री झा वहीं पेड़ की छांव में पेड़ से टेककर बैठ गए तथा सुस्ताने लगे.

इसी बीच तेज पछिया हवा बहने से बरगद पेड़ के ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार पेड़ के संपर्क में आ गया. इससे बरगद के पेड़ में बिजली की धारा प्रवाहित होने लगी तथा पेड़ से सटकर बैठे कृष्णकांत झा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने जब उन्हें जगाने का प्रयास किया तो वे मृत पड़े थे. जानकारी मिलते ही परिजन उनकी लाश को अपने घर ले गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

मृतक अपने पीछे दो पुत्र तथा दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मृतक की पत्नी संगीता देवी, पुत्री अर्चना तथा पूजा का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. गांव के गणमान्य लोग तथा सगे-संबंधी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं. इस घटना से गांव में भी शोक की लहर है.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story