
बिहार न्यूज़ डेस्क स्थानीय थाने के हरदिया चौक के समीप की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. मृत वृद्ध चमनपुरा गांव के देवी राय थे.
घटना के संबंध में बताया गया की उक्त वृद्ध हरदिया बाजार से चाय पीकर अपने घर चमनपुरा लौट रहे थे. इस दौरान तेज गति से आ रहे अनियंत्रित वाहन ने उन्हें रौंद डाला. जख्मी वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर लाया गया. सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के दौरान रास्ते में ही देवी राय की मौत हो गई. वहां से शव लेकर परिजन वापस लौट आए. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय ने बताया कि मृत वृद्ध के परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
थावे में बिजली चोरी के मामले में नामजद एफआईआर दर्ज
स्थानीय प्रखंड में बिजली कंपनी के अधिकारियों व कर्मियों की टीम ने छापेमारी अवैध रूप बिजली उपयोग करने के आरोप में थाने में एक उपभोक्ता के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई है. बताया जाता है कि सहायक विधुत अभियंता गोपालगंज चंदन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर थावे बाजार में छापेमारी की. इस दौरान एक ज्वेलरी की दुकान में बिना कनेक्शन लिए अवैध रूप से एलटी लाइन में तार जोड़कर बिजली चोरी का मामला सामने आया. जिसको लेकर सहायक विधुत अभियंता ने संतोष प्रसाद पर 19 हजार आठ सौ 72 रुपये राजस्व क्षति को लेकर थावे थाने में प्राथमिकी कराई है.
छापेमारी दल में सहायक सूचना प्रबंधक सुजीत कुमार राय,कनीय विधुत अभियंता आशीष कुमार सिन्हा,हामिद राजा व मानव बल श्याम कुमार सिंह आदि शामिल थे.
दरभंगा न्यूज़ डेस्क