Darbhanga आंगनबाड़ी केंद्र में गंदगी, बंद मिला नल-जल, होगी कार्रवाई, डीएम ने हनुमाननगर प्रखंड की मोरो पंचायत का किया औचक निरीक्षण

बिहार न्यूज़ डेस्क डीएम राजीव रौशन ने हनुमाननगर प्रखंड के मोरो पंचायत का भ्रमण कर वहां संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. डीएम सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 73 (चांदी) पहुंचे. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका उपस्थिति थी तथा बच्चे भी उपस्थित पाए गए. पोषण कार्यक्रम के तहत वितरण किए जाने वाले चावल, दाल एवं सूखा सब्जी के संबंध में स्थानीय लाभुकों ने शिकायत की. केंद्र में साफ-सफाई का भी अभाव पाया गया.
डीएम ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को केंद्र की विस्तृत जांच कर सेविका-सहायिका से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट तलब की. केंद्र पर अपने पर्यवेक्षण में पोषाहार वितरण करवाने का भी निर्देश दिया. जविप्र विक्रेता अशोक झा के संबंध में स्थानीय लोगों की शिकायत पर डीएम ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. पंचायत कृषि भवन में संचालित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चांदी टोल के निरीक्षण में नामांकित 101 में मात्र 51 बच्चे उपस्थित बताए गए. चार शिक्षकों में एक प्रशिक्षण में बाहर रहने एवं तीन उपस्थित पाये गये. वार्ड नंबर 15 में नल जल बंद पाया गया. समस्या के तुरंत समाधान का निर्देश दिया गया. एपीएचसी, मोरो में एक चिकित्सक व चार पारा मेडिकल स्टाफ उपस्थित मिले. मात्र 18 मरीज पंजीकृत पाए गए. डीएम ने सिविल सर्जन को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.
दरभंगा न्यूज़ डेस्क