
बिहार न्यूज़ डेस्क शाम्हो प्रखंड में सलहा सैदपुर बरारी दो पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. व्यस्तता के कारण डीएम के नहीं आने पर डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर दल-बल के साथ शाम्हो पहुंचे. साथ में कई विभागों के प्रखंड स्तरीय अधिकारी भी थे. प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित जनसंवाद में सैकड़ों लोग उपस्थित हुए. डीडीसी ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमलोगों को दी. उन्होंने योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने की अपील जनता से की. कहा कि प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि का विवरण सरकार को भेजा गया है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार ने की. कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी के नहीं आने पर प्रखंड प्रमुख ने नाराजगी जताई. जनसंवाद कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी. वहीं जिला पार्षद अमित कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा लिखित रूप से अपने क्षेत्र की समस्या की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया. ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में जमीन के म्यूटेशन के नाम पर हो रही धांधली की शिकायत भी अधिकारियों से की. साथ ही बिजली विभाग की शिकायत भी की गई. इस जनसंवाद कार्यक्रम में सदर एसडीएम रामानुज सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उपनिदेशक, मनरेगा डीपीओ, उद्योग विभाग के अधिकारी, बीपीआरओ समेत बीडीओ विनय मोहन झा, सीओ प्रभात कुमार आदि मौजूद थे. जनसंवाद कार्यक्रम में मुखिया पमपम देवी, धीरज यादव, कन्हैया कुमार, पंचायत समिति सदस्य रवीश कुमार भारद्वाज, उप प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार, पंचायत समिति सन्मय भारती, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष महंत सियाराम दास, उमाकांत सिंह, अरविंद सिंह आदि उपस्थित रहे.
जिला पार्षद ने डीडीसी को सौंपा मांग पत्र जिला पार्षद अमित कुमार ने शाम्हो अकहा कुरहा प्रखण्ड के विभिन्न महत्वपूर्ण लंबित विकास के कार्ययोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु डीएम के नाम से लिखित मांग पत्र डीडीसी को सौंपा. उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में मक्का एवं सोयाबिन फसल में फॉल आर्मी कीट के द्वारा फसल की क्षति हो रही है. उन्होंने किसानों के मुआवजा देने के की मांग की. बिजुलिया के बजरंगबली स्थान से सोनवर्षा नया कुरहा धन्हा होते हुए अकहा कुरहा के अम्बेकर चौक तक 10 साल पुरानी जर्जर सड़क का निर्माण कराने की मांग की.इसके अतिरिक्त ग्राम जगनसैदपुर के निवासियों को यातायात की सुविधा, कृषि क्षेत्र में सुबह 9 बजे से संध्या 5 बजे तक बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने, शाम्हो से जिला मुख्यालय जाने के लिए ट्रांसपोर्ट बस सेवा शुरू करने, थाना भवन का निर्माण कराने, प्रखण्ड कार्यालय सह अंचल कार्यालय का भवन निर्माण करवाने की मांग की.
दरभंगा न्यूज़ डेस्क