बिहार न्यूज़ डेस्क बहेड़ा-बहेड़ी एसएच 88 पर नौडेगा गांव के मध्य विद्यालय के पास बहेड़ा की ओर से बहेड़ी की तरफ तेज गति से जा रही अनियंत्रित बस सड़क किनारे बैठी एक महिला को रौंदते हुए बहेड़ी की तरफ भाग निकला.इसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल महिला को उठाकर टेंपो से पीएचसी बहेड़ी पहुंचाया.वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने लाश को वापस लाकर घंटों तक मुख्य सड़क को जाम कर दिया.मृतका स्थानीय नौडेगा गांव के मनोज पासवान की 32 वर्षीया पत्नी राधिका देवी थी.आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य सड़क को बांस-बल्ला लगाकर घंटों जाम रखा.इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.सूचना पर बहेड़ी थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंचा.स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया.घटना के बाद ससुर कलेश पासवान, सास वीणा देवी, पति व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था.मृतका की दो पुत्रियां ऋचा कुमारी व रितिका कुमारी तथा दो पुत्र मयंक कुमार व निकिन कुमार हैं.बहेड़ी नगर पंचायत के वार्ड पार्षद बैद्यनाथ यादव ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए संबंधित विभाग से जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की.थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है.बस के ड्राइवर नवीन कुमार सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग हुए घायल
कमला नदी के पश्चिमी तटबंध पर सोहराय-रतौल के पास दो बाइक आमने-सामने टकरा गयी.इससे बाइक पर सवार जीबछ कामती, पत्नी प्रमिला देवी व विमलेश चौधरी घायल हो गये.घायल तीनों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया.घायल श्री कामती व पत्नी प्रमिला देवी मधुबनी जिले के झंझारपुर थाने के महरैल गांव के एवं विमलेश चौधरी भैरवस्थान थाने के बिठ्ठो गांव के रहने वाले बताये जाते हैं.घायल विमलेश चौधरी ने बताया कि स्कूली छात्रा के अचानक बीच सड़क पर आ जाने से दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गयी।
दरभंगा न्यूज़ डेस्क