
बिहार न्यूज़ डेस्क सदर प्रखंड के मझिगाम में विधवा पूजा देवी की कथित दुष्कर्म के बाद की गई हत्या के बाद पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए दरभंगा के कई समाजसेवी उसके घर पर पहुंचे.
इस दौरान शिक्षाविद शिवकिशोर राय ने कहा कि पीड़ित परिवार की जवाबदेही राज्य सरकार व समाज को लेनी चाहिए. उन्होंने मृतका के परिवार के लिए निर्भया फंड से राशि देने की सरकार से मांग की. मानव सेवा समिति के संस्थापक सह श्यामा मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा ने पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलने तक हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही समिति की ओर से 21 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी. साथ ही पीड़िता के एकमात्र पुत्र जो भोपाल से इंजीनियरिंग कर रहा है, उसकी पढ़ाई जारी रखने में अपने सहयोग की प्रतिबद्धता जताई. कला संस्कृति एवं युवा विभाग के राज्य परामर्शी सदस्य उज्जवल कुमार ने पीड़ित परिवार की व्यथा को जिला प्रशासन से बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग व राष्ट्रीय महिला आयोग सहित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंचाने की बात कही. मौके पर पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
विधायक ने भवन निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा संचालित समग्र शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत न्यू प्राथमिक विद्यालय नारियल टोला बरही में भवन निर्माण का कार्यारंभ विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस भवन के बन जाने से बच्चों को पढ़ाई में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि शिक्षक भी अपना कर्तव्य समझकर बच्चों को पढ़ाएं. अभिभावकों से भी आग्रह है कि वे रोज अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें.
दरभंगा न्यूज़ डेस्क