Samachar Nama
×

Darbhanga तेज गर्मी से झुलस रही सब्जी की फसल, हो रहा नुकसान

Mandi प्रचंड गर्मी…पंखे के नीचे भी छूटने लगा पसीना, मंडी में रविवार को पारा 40 डिग्री

बिहार न्यूज़ डेस्क लगातार बढ़ रही गर्मी से सब्जी की फसल झुलसने लगी है. सप्ताह में दो-दो बार सिंचाई के बावजूद फसल को बचाना किसानों के लिए कठिन बना हुआ है. तेज गर्मी के कारण पौधे में फूल की कमी होने से उत्पादन घट रहा है. इससे किसानों की समस्या बढ़ने लगी है.

घिउरा, भिंडी, सजमन, खीरा, करेला आदि की फसल में सप्ताह में किसान दो बार सिंचाई कर रहे हैं. इसके बावजूद फसल गर्मी से खराब हो रही है. गोभी चौक के किसान बलदेव प्रसाद, सिया सरण यादव, केवल प्रसाद, शांति देवी आदि ने बताया कि सब्जी की फसल को तो सप्ताह में दो बार सिंचाई के बाद बचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन तेज गर्मी के कारण मूंग की फसल भी प्रभावित हो रही है. बेचन यादव, शंभू प्रसाद, शैल कुमारी सिंन्हा आदि किसानों ने बताया कि डेढ़ सौ से दो सौ रुपए प्रति घंटा की दर से सप्ताह में दो बार सब्जी होती है.

की सिंचाई करना कठिन बना हुआ है. सिंचाई के बावजूद पौधे मुरझा जा रहे हैं. किसान चिंतित हैं.

मुरझाई खराब हो रही है. सब्जी का उत्पादन कम होने से इनकी कीमत दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. किसानों ने बताया कि जब तक एक अच्छी बारिश नहीं हो जाती, सब्जी की कीमत ऐसे ही बढ़ती रहेगी. दूसरी ओर गर्मी के कारण जहां लीची के फल फटने लगे हैं वहीं आम की फसल भी खराब हो रही है.

पशु-पक्षियों के लिए भी होनी चाहिए व्यवस्था

इस भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों की भी जान पर बन आयी है. जलस्रोतों में पानी काफी कम हो जाने अथवा सूख जाने के कारण पशु-पक्षियों के लिए भी पीने के पानी का संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे में पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की समुचित व्यवस्था करने की जरूरत है. ये बातें  जिले के प्रखतात पर्यावरणविद डॉ. विद्यानाथ झा ने कही. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में जिले के ग्रामीण इलाकों के अधिकतर तालाबों में पानी कम हो गया है. कई तालाबों तक पशुओं के पहुंचने की व्यवस्था समाज की ओर से खत्म कर दी गयी है. चौर में भी पानी नहीं है. ऐसे में पशु-पक्षियों को जान बचाना मुश्किल हो रहा है.

सरकार को इसके लिए समुचित व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पशु-पक्षियों को पर्याप्त पानी नहीं मिलने से उनके उपापचय (मेटाबॉलिज्म) बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. इससे उनका जीवन खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story