Samachar Nama
×

Darbhanga चाय-नाश्ते की दुकान व बरेब जलकर हुआ राख

Bhopal आज से स्कूल-कॉलेजों में फायर सेफ्टी सिस्टम का ऑडिट होगा

बिहार न्यूज़ डेस्क  दरभंगा-मुजफ्फरपुर सीमा पर के पास स्थित बेदौली चौक पर  की दोपहर आग लगने से चाय नाश्ते की दुकान जलकर राख हो गई. आग की लपटे अगल-बगल के दुकानों सहित आरा मिल तक फैलने लगी. जिसे ग्रामीणों ने मशक्कत कर रोकना शुरू किया. इसी बीच पहुंची फायर फाइटर की टीम ने आग पर काबू पा लिया.

बताया गया है कि सनहपुर पंचायत के बेदौली चौक स्थित सुबोध ठाकुर का दुकान में आग लगने से जलकर राख हो गया. तेज पछुआ हवा में आग की चिंगारी प्रखंड की सीमा पर स्थित कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर में पान के बरेब में गिरी. जिस कारण करीब डेढ़ बीघा में लगा पान का बरेब जलकर राख हो गया.

बताया गया है कि अगलगी में सुबोध ठाकुर की चाय नाश्ते की दुकान के अलावा पान कृषक राधे भगत, ललन भगत, सहदेव भगत व उद्देश्य भगत का बरेब जलकर राख हो गया. मुखिया अमृत चौरसिया, पंसस इंद्रजीत भगत, विक्रम राम आदि ने बताया कि अगलगी की घटना की सूचना सीओ को दी गई है.

स्कूली बच्चों के बीच बांटी गयी पठन सामग्री

रायपुर बुजुर्ग पंचायत के वार्ड 11 व 12 मुसहर टोला में बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया. जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र केन्द्र व क्राई चाइल्ड राइट्स एंड यू के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय रायपुर बुजुर्ग पासवान टोला के शिक्षक मनटुन सहनी और शिक्षिका मोनिका कुमारी नें कहा कि इनके माता-पिता में शिक्षा के प्रति रुचि जगानी होगी.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story