Samachar Nama
×

Darbhanga राघोपुर पश्चिमी के युवक ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या

Ajmer जिले में एक युवक ने गाना सुनते-सुनते लगाई फांसी, मफलर से बनाया फंदा

बिहार न्यूज़ डेस्क  प्रखंड क्षेत्र के सकरी चीनी मिल के पास आम के बगीचे में  की सुबह पेड़ की डाली से लटकी मिली युवक की लाश को देखकर लोगों में दहशत फैल गई.

लोगों से जानकारी पाकर मौके पर पहुंची मनीगाछी पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृत युवक की पहचान राघोपुर पश्चिमी पंचायत के कायस्थ कबई गांव निवासी सुशील के पुत्र सुभाष कुमार झा (23) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे उसके पिता ने अपने मृत पुत्र की पहचान की. उन्होंने पुलिस को बताया कि विगत कुछ समय से वह मानसिक रूप से विक्षिप्त अवस्था में चल रहा था. गत 11  को दिल्ली जाने की बात कहकर वह घर से निकला था. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के अनुसार इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर उसके परिजनों को लाश सौंप दी गई है.

वीसी के नाम पर मांगे जा रहे रुपये

लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के नाम से फर्जी व्हाट्सएप कॉल व मैसेज कर विवि के कई अधिकारियों व शिक्षकों को धमकाकर उनसे रुपए मांगने के मामले का खुलासा हुआ है. यह जानकारी  देते हुए विवि के प्रभारी कुलसचिव व सीसीडीसी डॉ. महेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि भारत के बाहर के दो अलग-अलग नंबरों से कुलपति के नाम से फर्जी कॉल कर अधिकारियों व शिक्षकों से रुपये मांगे जा रहे हैं. सबसे पहला कॉल उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार को कर उनसे 50 हजार रुपए मांगे गए. इसके बाद पीजी मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. दमन कुमार झा, भौतिकी विभाग के डॉ. अरुण कुमार सिंह आदि से भी रुपये मांगे गए हैं. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए विवि थाने को आवेदन दिया जा रहा है.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story