Samachar Nama
×

Darbhanga यात्रियों का सामान चोरी करने वाले  धराए

Gopalganj शराब कांड के 31 समेत 52 आरोपित गिरफ्तार, दलित उत्पीड़न के दो व हत्या की कोशिश मामले में एक आरोपित धराए

बिहार न्यूज़ डेस्क जंक्शन पर जीआरपी द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान रेल यात्री का मोबाइल चोरी की शिकायत मिलते ही चोरिनक खिलाफ की गई कार्रवाई में   अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों के पास से चोरी का मोबाइल व ब्लेड का टुकड़ा भी बरामद किया गया. रेल सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के तुरगंवा थाना बरगढ़, जिला चित्रकुट के रहने वाले  यात्री राजेन्द्र प्रसाद का मोबाइल चोरी की शिकायत पर रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गया जक्शन पर चलाये जा रहे अभियान टीम ने  पिलग्रिम साइडिंग प्लेटफार्म के मध्य यात्री शेड के पास सन्दिग्ध स्थिति में  युवकों को देखा. पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेर कर पकड़ा गया. पकड़े गए युवकों से तलाशी लिए जाने पर उसके पास से ब्लेड का  टुकड़ा तथा चोरी का मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त शंकर माझी उर्फ टकमा साकिन खरखुरा चमरटोली थाना डेल्हा जिला गया, सन्नी कुमार मिश्रा साकिन बागेश्वरी मंदीर वार्ड नम्बर 04 थाना डेल्हा जिला गया, राकेश सोनी साकिन सोनार टोली हटिया मोहल्ला थाना शेरघाटी जिला गया का रहने वाला है. इस संबंध में रेल थाना में मामला दर्ज की गई.  को तीनों को जेल भेज दिया गया.

बलि के बकरे की मौत के बाद  भाइयों में मारपीट, केस दर्ज

पूजा की वेदी पर बलि के लिए खरीदे गए  बकरे की समय से पहले ही मौत हो जाने के कारण  भाईयों में जंग छिड़ गई. मामला शेरघाटी के नई बाजार का है. आपसी कहा सुनी और शक-शुबहे के बाद मामला यहां तक पहुंचा कि छोटू चौधरी ने अपने छोटे भाई शंकर चौधरी के साथ मारपीट कर उसे लहुलुहान कर दिया. सिर में खुन बहते हुए जख्म के साथ उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु की है. जानकार सूत्रों ने बताया कि बात तब बिगड़ी जब इस प्रकरण में गोपालपुर के रहने वाले  ओझा की इंट्री हुई. ओझा ने छोटू चौधरी और उसके परिवार को बता दिया कि बकरे की मौत गोतिया की करतूत का नतीजा है. बस छोटू चौधरी और उसके परिवार के लोग शंकर चौधरी को इसके लिए जिम्मेवार बताने लगे.

छोटू चौधरी की पत्नी बबीता देवी ने बताया कि कुछ हफ्ते पूर्व बकरे की मौत तब हुई थी, जब उसे पूजा की वेदी पर बलि देने के लिए रजरप्पा ले जाया जा रहा था. बीच रास्ते में बकरे की मौत के बाद परिवार ने दूसरा बकरा खरीद कर बलि तो दे दिया, मगर झगड़े की शुरुआत हो गई. इधर, शेरघाटी में बतौर थानेदार तैनात भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शिवम धाकड़ ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर गहराई से छानबीन की जा रही है.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story