
बिहार न्यूज़ डेस्क पटाखे की चपेट में आने से एक बच्ची बुरी तरह झुलस गई. हादसा देर शाम केवटी थाना क्षेत्र के छतवन गांव में हुई. बताया जाता है कि को घर के अहाते में छतवन निवासी संतोष पासवान की पुत्री कल्याणी कुमारी (12) अन्य बच्चों के साथ पटाखे जला रही थी. इसी दौरान पटाखे में आग लगाकर भाग रही कल्याणी का पांव फिसल गया जिससे वो मुंह के बल जल रहे पटाखे पर गिर पड़ी और विस्फोट होने से कल्याणी का पूरा चेहरा झुलस गया. हादसे के बाद परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी बच्ची को केवटी पीएचसी में भर्ती कराया. वहां से रेफर करने पर फिलहाल वो डीएमसीएच में इलाजरत है.
सड़क हादसे में बाइक सवार घायल
जाले थाना क्षेत्र के घोरराहा चट्टी के पास वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार घायल हो गया.
सुबह हुई इस दुर्घटना की सूचना राहगीरों से मिलने पर जाले पुलिस घायल युवक को पीएचसी लेकर पहुंची. वहां से रेफर करने पर उसे डीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. घायल युवक की पहचान सीतामढ़ी जिले के चेरौत थाना क्षेत्र के जहपट्टी गांव निवासी श्याम लाल कापर के पुत्र अजय कुमार कापर (25) के रूप में हुई. भाई संतोष कापर ने बताया कि सुबह चार बजे बाइक लेकर अजय बिना कुछ बताए निकला था. फिर पांच बजे के करीब पुलिस से उसके दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि घायल अजय की स्थिति गंभीर है और डीएमसीएच के चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
दरभंगा न्यूज़ डेस्क