Samachar Nama
×

Darbhanga कृषि विज्ञान केंद्र से किसानों के उत्पादन क्षमता में हुआ विस्तार

Nashik किसानों के लिए जरूरी खबर: खरीफ सीजन के लिए प्रदेश में उपलब्ध उर्वरकों का प्रचुर भंडार - कृषि आयुक्त सुनील चव्हाण

बिहार न्यूज़ डेस्क  कृषि विज्ञान केंद्र से किसानों के उत्पादन क्षमता में लगातार विस्तार हुआ है. साथ ही किसानों के समक्ष आने वाली परेशानियों को दूर किया जाता है. उक्त बातें कृषि विज्ञान केंद्र लालगंज में भारतीय कृषि अनसंधान परिषद् का कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जोन-4 का नौवी स्थापना दिवस के दौरान उपमहानिदेशक, (कृषि प्रसार) डॉ. उधम सिंह गौतम ने कहीं.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में लगातार मौसम परिवर्तन देखने को मिल रहा है. जितनी बारिश की आवश्यकता धान की पैदावार के लिए होनी चाहिए. उतनी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में उन्नत धान की बीज को विकसित किया जा रहा है. जो कम पानी में भी अच्छी फसल का उत्पादन करें. साथ ही इस इलाके में रबी या खरीफ की फसल के साथ कई तरह के खर-पतवार निकल आते है. इससे किसानों के उत्पादन पर असर पड़ता है. इसके निदान के लिए लगातार कृषि अनुसंधान केंद्र प्रयास कर रहा है. इसमें बहुत सफलता भी हाथ लगी है. कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संसथान के निदेशक डॉ. अंजनी कुमार ने इस अवसर पर बताया कि केंद्र से जुड़े वैज्ञानिक लगातार किसानों के संपर्क में रहते है.

समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उस पर अनुसंधान किया जाता है. ताकि किसानों की अधिक से अधिक पैदावार हो सके. किसानों को यह लगातार सलाह दिया जाता है कि अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने का प्रयास करें. परंपरागत खेती के साथ-साथ आधुनिक तरीकों को भी अपनाएं. इस अवसर पर अनुसंधान केंद्र से जुड़े वैज्ञानिक, अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

शिक्षक संघ के राज्य कार्यसमिति सदस्य बने परमात्मा

मलौर निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक परमात्मा पांडेय लगातार दूसरी बार बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यसमिति सदस्य बनाये गये हैं. पूर्व में संघ के अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं. श्री पांडेय के लगातार दूसरी बार राज्य कार्यसमिति का सदस्य चुने जाने पर भोजपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद राय, रविकांत किशोर द्विवेदी, कामता प्रसाद सिंह, इबरार खान, संतोष कुमार, अनिल कुमार, विनोद कुमार, मनोज कुमार, राधेश्याम प्रसाद, अभिषेक कुमार, सतीश मिश्र ने बधाई दी है.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags