Samachar Nama
×

Darbhanga सरकारी काम के नाम पर होती है अवैध वसूली

Manali विभाग जल्द ही डिफाल्टर पेंशनधारकों से वसूली करेगा

बिहार न्यूज़ डेस्क  सदर प्रखंड के उप प्रमुख कक्ष में एक व्यक्ति द्वारा सरकारी कर्मी बनकर लोगों से काम करने के एवज में अवैध वसूली का मामला  सामने आया है. बताया जाता है कि उप प्रमुख कक्ष में उनकी अनुपस्थिति में कुर्सी लगाकर आरोपित मो. अब्बास हमेशा बैठा रहता है. अब्बास जाति, आय, आवासीय प्रमाणपत्र, राशन कार्ड आदि बनवाने प्रखंड मुख्यालय आए भोले-भाले लोगों से सरकारी कर्मी के नाम पर काम करने के बदले अवैध वसूली करता है.

खरथुआ पंचायत के मोहम्मदपुर निवासी रामबाबू पासवान की पत्नी ललिता देवी से उसने राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के नाम पर दो महीना पूर्व 400 रुपए लिये थे लेकिन अभी तक उसका नाम नहीं जुड़ा है. काम करने के नाम पर अब्बास ललिता को कई बार टरका चुका था.  ललिता एवं उसके पति प्रखंड मुख्यालय आए थे. अभी तक काम नहीं होने के कारण उन लोगों के बीच कहासुनी हुई. आसपास मौजूद कुछ लोगों ने रामबाबू को बताया कि अब्बास सरकारी कर्मी नहीं है.

इसके बाद रामबाबू ने मामले की जानकारी माले नेता पप्पू खान को दी. माले नेता ने रामबाबू के साथ उप प्रमुख कक्ष पहुंचकर पैसा लेने वाले अब्बास से बात की. इस पर अब्बास माले नेता से ही उलझ गया. मामले को लेकर पीड़िता रामबाबू की पत्नी ललिता ने बीडीओ डॉ. रवि रंजन को आवेदन दिया है. आवेदन में ललिता ने बीडीओ से अनुरोध किया है कि सरकारी कर्मी के नाम पर अवैध वसूली करने वाले मो. अब्बास पर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में सरकारी कर्मी के नाम पर वह फिर से गरीब जनता को ठगी का शिकार नहीं बना सके. बीडीओ डॉ. रवि रंजन ने बताया कि उप प्रमुख की अनुपस्थिति में उस कक्ष में कोई दूसरा व्यक्ति नहीं बैठे, इसकी नोटिस उप प्रमुख को दी जाएगी.

दलित शोषण मंच ने किया प्रदर्शन

दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्यव्यापी आह्वान पर दरभंगा जिला कमेटी ने जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने विशाल प्रदर्शन किया. चिलचिलाती धूप में प्रदर्शनकारी पोलो मैदान से आयुक्त कार्यालय समाहरणालय, लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक होते हुए पुन समाहरणालय एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया . मंच के राज्य महासचिव श्याम भारती ने कहा कि आज दलितों पर चौतरफा हमला हो रहा है.सभा को राज्य कमेटी सदस्य रामसागर पासवान, बहेड़ी प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ पासवान, सचिव राहुल कुमार, सुनील पासवान, जिला कमेटी सदस्य सुशीला देवी, हरिशंकर राम गणेश महतो ने भी संबोधित किया.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags