Samachar Nama
×

Darbhanga डायलिसिस के लिए बाजार से खरीदनी पड़ रही है दवा व सामग्री

Manali में नई मशीनों से होगी डायलिसिस

बिहार न्यूज़ डेस्क डीएमसीएच के मेडिसिन आईसीसीयू भवन में स्थित डायलिसिस यूनिट में मरीजों को बाजार से दवा खरीदनी पड़ रही है. मरीज के पहुंचते ही उनके परिजनों को सामग्री की लंबी सूची थमा दी जाती है.

टेक्नीशियन साफ-साफ कह देते हैं कि यूनिट में डायलिसिस के प्रयोग में आने वाली दवा और सामग्री की घोर किल्लत है. कुछ सामग्री बची है जो आपको यहां से मुफ्त मिल जाएगी. अधिकतर सामग्री समाप्त हो चुकी है. उन्हें आपको बाजार से खरीद कर लाना पड़ेगा. डायलिसिस यूनिट में यह सिलसिला पिछले 10 दिनों से चल रहा है. गंभीर रूप से बीमार मरीज के परिजन क्या करें. वे दवा और सामग्री लाने अस्पताल रोड स्थित एक खास दुकान की ओर दौड़ पड़ते हैं. जाने से पूर्व पूछने पर उन्हें बताया जाता है कि बाजार से सामग्री खरीदने में उन्हें दो हजार से  सौ रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं. टेक्निशियनों की भी मजबूरी है.

यूनिट में अधिकतर स्टॉक समाप्त है. डायलिसिस के लिए तो आवश्यक सामग्री जरूरी है.  की सुबह मधुबनी जिले के चंपा निवासी वरिष्ठ नागरिक भोगेंद्र साहू अपनी बीमार पत्नी जगतारण देवी की डायलिसिस के लिए समय मांगने वहां पहुंचे. उनकी पत्नी मेडिसिन विभाग में इलाजरत हैं. उन्हें बताया गया कि डायलिसिस के लिए बाजार से सामग्री खरीदकर लानी होगी. बाजार से खरीदी जाने वाली सामग्री की कीमत करीब  सौ रुपए तक आयेगी. यह सुनकर श्री साहू गिड़गिड़ाते हुए एक हजार रुपए तक खर्च करने को राजी हो गए. हालांकि टेक्नीशियन भी अपनी मजबूरी बताने लगे.

दोपहर में श्री साहू डायलिसिस के लिए अपनी फरियाद लेकर अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. छुट्टी होने के कारण उनकी मुलाकात किसी अधिकारी से नहीं हो सकी. श्री साहू ने अपनी परेशानी को बयान करते हुए बताया कि दवा खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. बीमार पत्नी की डायलिसिस बहुत जरूरी है. अपनी फरियाद लेकर अधीक्षक अधीक्षक कार्यालय गए थे. अधिकारी तो नहीं मिले, लेकिन परेशानी सुनकर एक कर्मचारी ने डायलिसिस यूनिट में फोन किया. उनके कहने पर मैं दोबारा वहां गया. टेक्नीशियन ने  डायलिसिस करने का भरोसा दिलाया है.

बता दें कि सरकार की ओर से नि शुल्क डायलिसिस की व्यवस्था की गई है. सभी सामग्री अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध करानी है. काफी दिनों से डायलिसिस सामग्री की घोर किल्लत है. इस सिलसिले में अधीक्षक कार्यालय को कई पत्र भेजे जा चुके हैं. डीएमसीएच में अधिकतर गरीब मरीज इलाज लिए आते हैं. उन्हें डायलिसिस के लिए अधिकतर सामग्री बाजार से लानी पड़ रही है.  कई अन्य परिजनों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर अपनी पीड़ा का बयान किया.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story