Samachar Nama
×

Darbhanga शर्मनाक: बच्ची के साथ युवक ने किया दुष्कर्म

बिहार न्यूज़ डेस्क सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है.एक वहशी युवक ने छह वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.घटना के बाद बच्ची काफी डरी-सहमी हुई है.घटना को लेकर बच्ची के परिजन ने  को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.प्राथमिकी में रामबेरई गांव के राजा मंडल पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया गया है।

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस पीड़िता की मेडिकल जांच करा रही है.बताया जाता है कि पीड़िता को कोई बाहरी जख्म नहीं है. सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने सदर थाना पहुंचकर कई लोगों से पूछताछ की.इसके बाद उन्होंने सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह व विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की.पीड़िता के परिजनों व कई ग्रामीणों से भी घटना के संबंध में पूछताछ की गई।

बताया जाता है कि बच्ची अपने नाना-नानी के साथ गांव में रह रही है.गत 29  की रात 12:30 बजे के करीब एक अज्ञात व्यक्ति बच्ची को झोपड़ीनुमा घर से उठाकर ले गया.घर से 200 मीटर दूर एक झाड़ी में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया.रोते-बिलखते बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी.परिजनों ने आरोपित की खोजबीन शुरू की.पीड़िता के घर के बाहर एक जूता, बेल्ट, ऊनी टोपी व टॉर्च पाया गया.परिजनों ने घर के बाहर मिले सामान के संबंध में आसपास के गांवों के लोगों से पूछताछ की.ग्रामीणों ने घर के बाहर मिले जूते का डिजाइन राजा मंडल का होने की बात कही.इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने राजा मंडल के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी.थानाध्यक्ष अमृत कुमार ने बताया कि बच्ची को किसी को ले जाते देखा नहीं गया है.संदेह के आधार पर राजा को आरोपित किया गया है.घटना की गहनता से छानबीन की जा रही है।

मंच के जिलाध्यक्ष बने उदय सहनी

सदर प्रखंड प्रमुख उदय कुमार सहनी को अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह के निर्देश पर उन्हें जिलाध्यक्ष बनाया गया है.मंच के प्रदेश अध्यक्ष राय बहादुर चौधरी की अध्यक्षता में  सदर प्रखंड की शीशो पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया शमसे आलम खां के आवास पर बैठक हुई.इसमें जिलाध्यक्ष पद के लिए सदर प्रमुख उदय सहनी का नाम घोषित किया गया.बैठक में अंत्यंत पिछड़े समाज से अनिल कुमार शर्मा, शंभू सहनी, वार्ड सदस्य फूल कमल शर्मा, मंगल सहनी, पंकज पासवान आदि थे।

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story