Samachar Nama
×

Darbhanga डीएमसीएच में हाई बीपी की दवा समाप्त, मरीज परेशान

परेशान
 

बिहार न्यूज़ डेस्क डीएमसीएच में पिछले कई दिनों से ब्लड प्रेशर की दवा नदारद है. सेंट्रल ओपीडी में रोज इलाज के लिए सैकड़ों मरीज पहुंचते हैं. इनमें से दर्जनों मरीज हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित रहते हैं. दवा समाप्त होने के कारण मरीजों को निजी दुकानों से ब्लड प्रेशर की दवा खरीदनी पड़ रही है.
ओपीडी में ब्लड प्रेशर वाले मरीजों के लिए एम्लीडेपिन और टेलमीसातान नामक दवा उपलब्ध कराई जाती थी. दवा की आपूर्ति बीएमएससीआईएल की ओर से कराई जाती है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से लगातार दवा भेजने का अनुरोध किया जा रहा है. दरअसल सरकार की ओर से हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित मरीजों को एक महीने की दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. इस वजह से दवा की खपत काफी बढ़ गई थी. शीतलहरी के दौरान हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई थी. खपत के अनुसार दवा की आपूर्ति नहीं होने से दवा समाप्त हो चुकी है. मेडिसिन विभाग में  हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित छह दर्जन से अधिक मरीज पहुंचे थे. दवा काउंटर पर उन्हें बताया गया कि फिलहाल दवा उपलब्ध नहीं है. सिमरी के शंकर मुखिया, हायाघाट के मो. मुस्तफा, बेंता के शंभू कुमार आदि मरीजों ने बताया कि ब्लड प्रेशर की दवा नहीं मिली. बाजार से खरीदने जा रहे हैं.
अलाव से लगी आग में तीन पशुओं की मौत

प्रखंड की भिंडुआ पंचायत के केसुरिया गांव में मवेशी घर में अलाव से लगी आग में दो दुधारू गाय एवं एक बछड़े की मौत झुलसने से हो गई. जानकारी के अनुसार पलटन पंडित के मवेशी घर में  की रात अलाव से आग लग गयी. आग की लपटें तेज होने के कारण वे मवेशियों को बाहर नहीं निकाल पाये. हल्ला मचाने पर आसपास के लोग वहां जुटे लेकिन तब तक मवेशियों की मौत हो चुकी थी. मुखिया नवल किशोर राय ने घटना की सूचना सीओ अखिलेश कुमार को दी. सीओ के आदेश पर राजस्व कर्मचारी अजय कुमार ने घटना की पुष्टि की. सीओ ने बताया कि  सहायता राशि पीड़ित को दे दी जाएगी.
रामलला के दर्शन व पूजनकर हुए भावविभोर
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के 11वें दिन विहिप व बजरंग दल के विभाग मंत्री अभय मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता आस्था स्पेशल ट्रेन से वहां पहुंचे और प्रभु श्रीराम के दर्शन-पूजन कर भावविभोर हो लौटे. विभाग मंत्री के साथ विभाग सह मंत्री गोपाल, विभाग संपर्क प्रमुख महेश, बजरंग दल जिला संयोजक अविनाश सिंह राष्ट्रवादी, मिलन केंद्र प्रमुख कुणाल, तरुण, सह मंत्री संजीव, सुभाष शर्मा भगवाधारी आदि थे. अभय मिश्रा ने कहा कि मंदिर समिति ने दर्शन के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किये हैं. रामभक्तों को थोड़ी भी असुविधा नहीं होती है.

दरभंगा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story