Samachar Nama
×

Darbhanga सीबीआई व निगरानी के हत्थे चढ़े रिश्वतखोरों की होती रही चर्चा

Bhopal दो बाबू घूस लेते हुए पकड़े गएइन प्रकरणों में क्लर्क ने मांगी थी रिश्वत

बिहार न्यूज़ डेस्क उपभोक्ता से घूस लेने के आरोप में धराए बिजली विभाग के एक बड़े अधिकारी व एक महिला कर्मचारी की चर्चा दूसरे दिन  भी होती रही. जैसे-जैसे लोगों को विभिन्न माध्यमों से निगरानी विभाग की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी मिल रही थी, वैसे-वैसे चर्चा का बाजार गर्म होता चला जा रहा था.

बिजली विभाग के कई कार्यालयों में भी कर्मचारियों के बीच यह घटना चर्चा का विषय रहा. हालांकि इस मामले में कोई भी खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे थे. इसके साथ ही अपने काम से बिजली कार्यालय पहुंचने वाले कई उपभोक्ता घूसखोर अधिकारी एवं कर्मचारी की निगरानी विभाग की टीम की ओर से की गई गिरफ्तारी की प्रशंसा कर रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घूस लेने के आरोप मेें निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा विद्युत कार्यपालक अभियंता, दरभंगा ग्रामीण अजीत कुमार मूल रूप से भागलपुर के नारायणपुर का निवासी है. दूसरी गिरफ्तार महिला कर्मी रिंकू कुमारी तारडीह प्रखंड के सकतपुर की निवासी बतायी गयी है.

बता दें कि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अंतर्गत विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, दरभंगा ग्रामीण के कार्यालय से घूस लेते विद्युत कार्यपालक अभियंता, दरभंगा ग्रामीण अजीत कुमार एवं वहां बतौर लाइन मैन सह प्रभारी सहायक तकनीकी कार्यरत रिंकू कुमारी को  को निगरानी अनवेषन ब्यूरो, पटना की टीम ने गिरफ्तार किया था. शिकायतकर्ता ने बताया था कि गांव में आटा चक्की के लिए बिजली कनेक्शन के नाम पर 40 हजार रुपये घूस की मांग की गयी थी. शिकायत के बाद निगरानी की टीम ने दोनों को घूस की राशि के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद वहां अन्य कर्मिर्यों के बीच अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story