Samachar Nama
×

Darbhanga कृष्णाब्रह्म तारों में करंट प्रवाहित करने पर लगे रोक

Jamshedpur रिटायर रेलकर्मी को लगा करंट, झुलसा

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के दियां मठिया गांव स्थित बधार में  को करंट लगने से एक अधेड़ किसान की हुई मौत मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. गुरूवार को मृतक किसान के पुत्र अजीत गिरी ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत देकर अरक गांव निवासी गंगा सागर सिंह को आरोपी बनाया.

आरोप है कि गोभी के खेत में नामजद द्वारा लगायी गई करंट प्रवाहित तार के कारण किसान की मौत हुई है. शिकायतकर्ता ने मांग किया है कि बधारों में करंट प्रवाहित तारों की लगाने की प्रथा पर रोक लगायी जाय, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. जानकारी के अनुसार दियां मठिया गांव निवासी सर्वजीत गिरी (56 वर्ष) अपने घर से हसिया लेकर बधार में बाजरा काटने जा रहा था. रास्ते में एक खेत में गोभी की फसल लगी हुई थी, जिसकी घेराबंदी आरोपित गंगा सागर सिंह ने तारों से कर दिया था. ग्रामीणों की मानें तो तारों में करंट प्रवाहित हो रही थी. अधेड़ किसान जैसे ही गोभी के खेत के नजदीक गया तभी वह गफलत में करंट प्रवाहित तार को पकड़ लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. दुर्भाग्य यह रहा कि हादसे के समय घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसान को बचाने का प्रयास तक नहीं किया जा सका. दोपहर में जब गांव के किसान बधार की तरफ गए तो देखा कि मृत किसान नंगे तार में झूल रहा है. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए बक्सर भेज दिया. पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.

भाजपा कार्यकर्ता बूथ कमेटी को करें मजबूत

विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय सभागार में हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी उर्फ भुटेली तिवारी ने की.

इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह ने कहा कि ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ कमेटी को मजबूत बनाना है. ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है. परंतु कार्यकर्ताओं में उत्साह के कारण विधानसभा में भाजपा यह सीट नहीं निकाल पा रही है. इस लोकसभा क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन नहीं हो पाया है. कार्यकर्ताओं को उत्साह के साथ यहां कार्य करना होगा. कहा कि सक्रिय सदस्यता का हर हाल में पूरा करना है. साथ ही सतीश त्रिपाठी बक्सर जिला सदस्यता संयोजक ने कहा कि बूथ कमेटी का गठन का है इसलिए बैठक में उपस्थित मंडल अध्यक्ष व मंडल पर्व सहयोगी एवं शक्ति केंद्र सहयोगी हर हाल में अपने आवंटित क्षेत्र के मंडल एवं बूथ कमेटी का गठन सुनिश्चित करें. बैठक में मुख्य रूप से बंशीधर पांडेय, विनोद उपाध्याय, अनु तिवारी, उदय उज्जैन, दिलीप चंद्रवंशी, धनजी पांडेय, महेश पांडेय, संतोष ओझा ,वीर बहादुर राय व उमाशंकर राय थे.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story