
बिहार न्यूज़ डेस्क ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन करा चुके विवि के कुल 35 में 21 कॉलेजों ने ही अब तक वर्ष 2021-22 का एनुअल क्वालिटी एश्योरंस रिपोर्ट (एक्यूएआर) अपलोड किया है. शेष 14 कॉलेजों को अभी एक्यूएआर अपलोड करना है. इसके लिए कॉलेजों के पास 31 मई तक का समय है.
लनामि विवि के कुल 44 अंगीभूत इकाइयों में 15 कॉलेजों का प्रथम चरण एवं 20 कॉलेजों का द्वितीय चरण का मूल्यांकन हुआ है. हालांकि, इन सभी 35 कॉलेजों के नैक मूल्यांकन की वैधता समाप्त हो चुकी है. ऐसे में इन कॉलेजों को अगले चरण के नैक मूल्यांकन के लिए 31 मई तक हर हाल में अपना एक्यूएआर नैक के पोर्टल पर अपलोड करना होगा. नैक की तैयारियों के संबंध में कॉलेजों से विश्वविद्यालय को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से अब तक केवल 21 कॉलेजों ने ही इस प्रक्रिया को पूरा किया है.
इनमें दरभंगा के सात, समस्तीपुर के सात, मधुबनी के तीन एवं बेगूसराय के चार कॉलेज शामिल हैं. दरभंगा के सीएम कॉलेज, सीएम साइंस कॉलेज, एमआरएम कॉलेज, एमके कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, एमकेएस कॉलेज व जेके कॉलेज, समस्तीपुर के समस्तीपुर कॉलेज, आरएनएआर कॉलेज, बीआरबी कॉलेज, वीमेन्स कॉलेज, आरबी कॉलेज, यूपी कॉलेज व डॉ. एलकेवीडी कॉलेज, मधुबनी के आरएन कॉलेज, जेएमडीपीएल कॉलेज व एचपीएस कॉलेज तथा बेगूसराय के एसबीएसएस कॉलेज, एसकेएम कॉलेज, एपीएसएम कॉलेज व आरसीएस कॉलेज का एक्यूएआर अपलोड हो चुका है. बता दें कि लनामि विवि अंतर्गत चार जिलों में कुल 44 अंगीभूत कॉलेज संचालित हो रहे हैं. इनमें से दरभंगा में 14, मधुबनी में 13, समस्तीपुर में 12 एवं बेगूसराय में पांच कॉलेज स्थित हैं. इनमें से दरभंगा के पांच कॉलेज प्रथम चरण एवं छह कॉलेज दूसरे चरण का नैक मूल्यांकन करा चुके हैं. वहीं, मधुबनी के पांच कॉलेज प्रथम चरण एवं तीन कॉलेज दूसरे चरण, समस्तीपुर के तीन कॉलेज प्रथम चरण व आठ कॉलेज दूसरे चरण तथा बेगूसराय के दो कॉलेज प्रथम चरण व तीन कॉलेज दूसरे चरण का नैक मूल्यांकन करा चुके हैं.
इन कॉलेजों को अपलोड करना है एक्यूएआर
नैक से मूल्यांकन करा चुके जिन 14 कॉलेजों को 31 मई तक एक्यूएआर अपलोड करना है, उनमें दरभंगा के चार, मधुबनी के पांच, समस्तीपुर के चार एवं बेगूसराय के एक कॉलेज शामिल हैं. दरभंगा के प्रथम चरण का मूल्यांकन करा चुके एमएलएसएम कॉलेज तथा दूसरे चरण का मूल्यांकन करा चुके मारवाड़ी कॉलेज, केएस कॉलेज, व बीएमए कॉलेज का एक्यूएआर अपलोड किया जाना है. मधुबनी के प्रथम चरण का मूल्यांकन करा चुके जेएन कॉलेज, सीएमजे कॉलेज व डीबी कॉलेज तथा दूसरे चरण का मूल्यांकन करा चुके आरके कॉलेज व बीएम कॉलेज का एक्यूएआर अब तक जमा नहीं हुआ है. समस्तीपुर के प्रथम चरण का मूल्यांकन करा चुके आरबीएस कॉलेज व यूआर कॉलेज तथा दूसरे चरण का मूल्यांकन करा चुके एएनडी कॉलेज व जीएमआरडी कॉलेज का एक्यूएआर जमा नहीं हुआ है.
वहीं, बेगूसराय के दूसरे चरण का मूल्यांकन करा चुके जीडी कॉलेज का एक्यूएआर अपलोड होना है.
दरभंगा न्यूज़ डेस्क