Samachar Nama
×

Darbhanga खाते पर रोक से शिक्षकों को वेतन नहीं, खाता फ्रीज से हो रही कई तरह की परेशानी 

परेशानी

बिहार न्यूज़ डेस्क वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कार्यरत व रिटायर्ड शिक्षकों व कर्मियों को वेतन व पेंशन नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गई है.  माह बीतने के कगार पर है, लेकिन वेतन मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही. बताया जाता है कि अगर इस माह खाते पर लगी रोक नहीं हटती है तो लोक सभा चुनाव के आचार संहिता के कारण वेतन और पेंशन के लिए शिक्षकों और कर्मियों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

मालूम हो कि शिक्षा विभाग ने वीर कुंवर सिंह विवि के सभी बैंक खाते को फ्रीज कर उसके संचालन पर रोक लगा दी है. खाता फ्रीज होने से सभी कार्य ठप पड़ गये हैं. कार्यरत शिक्षक और कर्मियों के ़फरवरी और मार्च माह का वेतन ट्रेजरी में आकर पड़ा हुआ है, लेकिन खाता फ्रीज होने से भुगतान नहीं हो पा रहा है. ट्रेजरी की ओर से खाते में राशि नहीं भेजी जा रही है.

खाता फ्रीज से हो रही कई तरह की परेशानी शिक्षा विभाग ने वीकेएसयू के सभी खाते को फ्रीज कर संचालन पर रोक लगा दिया है. इससे विवि के सभी कार्य ठप हो गया है. कार्यालयी कार्यों के लिए भी सामग्रियों की खरीद नहीं हो पा रही है. परीक्षा संचालन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. प्रायोगिक परीक्षाओं के संचालन व मूल्यांकन प्रभावित हो रहा है. छोटे मोटे खर्च तो परीक्षा विभाग के पदाधिकारी मैनेज कर पूरा कर रहे हैं, लेकिन परीक्षा संबंधित अन्य कार्य पर असर पड़ रहा है.

पेंशनर समाज की स्थिति बदतर विश्वविद्यालय के पेंशनरों की पैसे के अभाव में स्थिति बेहाल हो चुकी है. वीकेएसयू में पेंशनरों की संख्या 1750 है. इनमें कई पेंशनरों को परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. कुछ को इलाज में भी दिक्कत हो रही है. उनके परिवार में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. सेवानिवृत शिक्षक और कर्मचारियों को मार्च माह का पेंशन का भुगतान नहीं होने से उनके समक्ष आर्थिक तंगी आ गयी है.

पेंशनर समाज के प्रो बलिराज ठाकुर ने बताया कि शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के कारण उनलोगों का पेंशन भुगतान नहीं हो पाया है. शिक्षा विभाग की मनमानी के कारण तमाम अवकाश प्राप्त विश्वविद्यालय शिक्षक पेंशन के अभाव में भुखमरी की कगार पर हैं. उनकी चिकित्सा और दवा बंद है.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story