Samachar Nama
×

Darbhanga घाट पर बालू से दब छपरा के मजदूर की गई जान

SAWAI -MADHOPUR : अवैध खनन में हादसा मौत:पत्थर भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, नीचे दबने से चालक की मौत

बिहार न्यूज़ डेस्क  भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां स्थित पांच नंबर घाट पर  की रात बालू के मलबे के नीचे दबने से छपरा के एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव निवासी स्व. शत्रुघ्न मांझी का 21 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार मांझी था.

उसके भाई उपेंद्र मांझी ने बताया कि वह  को धनडीहां गांव स्थित पांच नंबर बालू घाट पर मजदूरी का काम करने आया था.  की देर रात वह ट्रक पर बालू लोड कर रहा था. तभी भरभरा का बालू उस पर गिर पड़ा. बालू में दबने और दम घुटने से उसकी घटनास्थल मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और अन्य मजदूरों की मदद से शव को बालू के नीचे से निकाला गया. घाट पर मौजूद लोगों की सूचना पर वे लोग भी  की सुबह पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. बताया जा रहा है कि मृत दीपू मांझी चार भाई और दो बहनों में छोटा था. उसके परिवार में मां देवरतिया कुंअर, भाई उपेंद्र मांझी, राहुल मांझी, दीपक मांझी, बहन किरण देवी और सोनम देवी है. हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है. मां देवरतिया कुंअर सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

लड़की भगाने के आरोप में युवक पर चाकू से हमला

 

भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के सहंगी गांव में  की सुबह लड़की भगाने का आरोप लगाकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया. हाथ में दो जगहों पर चाकू लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जख्मी युवक सहंगी गांव निवासी श्याम बिहारी गिरी का 19 वर्षीय पुत्र मनु गिरी है. उसके मामा के साले पर चाकू मारने का आरोप है. मनु गिरी ने बताया कि उसके मामा की साली दो दिन पूर्व किसी लड़के के साथ भाग गई है. लेकिन मामा के साले द्वारा उस पर ही भगाने का झूठा आरोप लग रहा है. उसे लेकर दो दिन पूर्व उनके बीच कहासुनी हुई थी.  की सुबह वह अपनी बुआ को डगरूआ के पास छोड़कर गांव घर लौट रहा था. उसी बीच रास्ते में उसके मामा के साले ने उसे घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया.

तबीयत बिगड़ने से शिक्षक की पत्नी की मौत सहार प्रखंड के शिक्षक सह पत्रकार अतीक अहमद की 45 वर्षीय पत्नी समरीन बानो की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद पटना में इलाज के दौरान  की रात्रि में इंतकाल हो गया.

बता दें कि समरीन बानो की तबीयत खराब होने पर अरवल सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से चिकित्सक की ओर से पटना रेफर किया गया. आईजीएमएस में उनका इंतकाल हो गया.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story