
बिहार न्यूज़ डेस्क शहर के बड़हरिया रोड में विष्णु चीनी मिल समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा बाइक सवार युवक घायल हो गया.
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर मृत युवक के शव को कब्जे में ले लिया. वहीं, घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया,जहां उसका इलाज चल रहा है. उध्र, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके का लाभ उठाकर तुरंत फरार हो गया. घटना के संदर्भ मिली जानकारी के अनुसार थावे थाना क्षेत्र के कविलासपुर बाजार निवासी 40 वर्षीय अनिल मांझी अपने साथी राजेश मांझी के साथ शहर में छठ पर्व का बाजार करने आया था. वह बाजार कर अब घर लौट रहा था कि अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. धक्का लगते ही दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े. जबकि अनिल मांझी को सिर में गहरे जख्म के चलते मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, राजेश मांझी घायल हो गया.
वहीं सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से घायल को अस्पताल भेजवाया. जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उधर, युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
ट्रैक्टर चालक को पीटकर रुपये छीने
स्थानीय थाने के भोरे दक्षिण टोला हरिजन बस्ती के समीप एक ट्रैक्टर चालक को रोककर पिटाई करते हुए हथियार दिखाकर तीन हजार रुपए छीन लिए गए. मामले में दो नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं अपराधियों की पहचान में भी जुटी है.
दरभंगा न्यूज़ डेस्क