Samachar Nama
×

Darbhanga वेतन बिना बीतेगा शिक्षकों का दुर्गा पूजा, घोषणा के बाद भी नहीं मिला वेतन
 

Darbhanga वेतन बिना बीतेगा शिक्षकों का दुर्गा पूजा, घोषणा के बाद भी नहीं मिला वेतन


बिहार न्यूज़ डेस्क दुर्गा पूजा के अवसर पर भी एसएसए मद से वेतन पाने वाले शिक्षकों को वेतन मिलेगा की नही इसपर संशय बरकरार है. कारण की कैबिनेट से राशि स्वीकृत होने के माह भर बाद भी जिला को आवंटन प्राप्त नहीं हुआ हैं.संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद मंडल, प्रवक्ता धनंजय झा ने बताया की शिक्षक तो पूरे मनोयोग से बेहतर शिक्षा व्यवस्था स्थापित करने में सरकार को मदद करने के लिए तत्पर है परंतु वेतन और एरियर जैसे विषय पर सरकार की उदासीनता कही न कही गुणवतापूर्ण शिक्षा में बड़ी बाधा बनकर सामने प्रकट हो रही है. वही संघ के प्रदेश मिडिया प्रभारी सोनू मिश्रा एवं जिलामहासचिव रंजन पासवान ने बताया की यह कितने खेद का विषय है की एक ओर पूरा देश दुर्गा पूजा का उत्सव मना रहा होगा तो दूसरे ओर शिक्षक अपने बच्चो और परिजनों के बीच शर्मिंदगी झेल रहा होगा तथा कर्ज की जुगत में दर-बदर भटकेगा.

यह कितने शर्म की बात है की राष्ट्र के निर्माण की नींव जिन शिक्षकों पर है आज उन्ही के मान-सम्मान और मर्यादा को दांव पर लगाकर सरकार शिक्षकों को अपमानित कर रही है. ऐसे में शिक्षा मंत्री से आज पूरे बिहार के शिक्षक यह सवाल कर रहा है की शिक्षकों को अपमानित करके वे किस आउटपुट की बात कर रहे है. हम जितना आउटपुट दे रहे है उसके अनुरूप वे उसका आधा भी इनपुट नही देते है. वे अपने इनपुट को दुरुस्त करें हम और बेहतर आउटपुट देंगे.

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story