बिहार न्यूज़ डेस्क सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड परिसर से 15 अक्टूबर की रात एक यात्री से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी की पहचान मब्बी थाना क्षेत्र के बांध बस्ती गांव निवासी पप्पू यादव, राजू सहनी एवं रंजीत सहनी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों की तीन मोबाइल भी जप्त की है .
थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि फुलपरास थाना क्षेत्र के कालापट्टी बरही गांव निवासी रिटायर शिक्षक बिरेन्द्र साहू से तीन चार लोगो ने हथियार का भय दिखाकर 2 हजार नगद एवं 30 हजार रुपया मोबाइल पर ट्रांसफर करवा लिया था. इसी मामले में टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर तीनों की गिरफ्तारी हुई है.
कहीं स्ट्राइकर जुआ खेलने में तो नही हुई घटना फुलपरास निवासी रिटायर शिक्षक विरेद्र साहू से 32 हजार रुपया लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत होती है. क्योंकि पीड़ित ने आवेदन मे लिखा है कि पटना से वह रात 10 बजे बस स्टैंड में पहुंचा. वहीं पर तीन-चार अपराधियों ने जेब से दो हजार नगद निकाल लिया. मोबाइल का लॉक खुलवाकर दो बार में 10 हजार एवं 20 हजार रूपया एक मोबाइल पर ट्रांसफर करवा लिया. यात्री का मोबाइल पुन लॉक होने पर वह मोबाइल लेकर दूसरे बस में बैठकर चला गया. अब सवाल उठता है कि बस स्टैंड के भीड़ भाड़ में यदि यात्री के साथ लूटपाट हुई तो उसने हल्ला क्यों नहीं मचाया. यही नहीं लूटेरा खुद से फंसने के लिए अपने ही नंबर पर यात्री का पैसा क्यों ट्रांसफर करता .
बस स्टैंड परिसर में रात को खेलाया जाता था जुआ
दिल्ली मोड़ बस स्टैंड परिसर में रात के समय एक गैंग के द्वारा स्ट्राइकर से जुआ खिलवाया जाता था. जिसमें भोले-भाले यात्रियों को फंसा कर उनसे बड़ी रकम ठग ली जाती थी. यात्री का नगद पैसा समाप्त होने पर गिरोह के लोग ऑनलाइन पेमेंट भी लेते थे. रिटायर शिक्षक का मामला कुछ इसी तरह का प्रतीत होता है. गिरोह का संचालन मब्बी थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी एक युवक कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों के साथ उस युवक को भी पकड़ा था. घटना में उसके भूमिका की जांच के क्रम में थानाध्यक्ष ने डीएसपी से भी राय ली. लेकिन उस घटना में शाहपुर के युवक के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला. तब जाकर पुलिस ने उसे छोड़ दिया. शाहपुर के युवक के छोड़े जाने के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित ने घटना में इसके शामिल होने से इनकार कर दिया.
दरभंगा न्यूज़ डेस्क