Churu एटीएम बदलकर 52 हजार रुपये निकाले : सूचना के बाद भी बैंक कर्मी ने एटीएम ब्लॉक नहीं किया
राजस्थान न्यूज़ डेस्क, सुजानगढ़ में एसबीआई सब्जी मंडी ब्रांच के बाहर लगे एटीएम पर एक युवक ने महिला का एटीएम कार्ड बदल कर 52 हजार रुपए निकाल लिए। मामले को लेकर वार्ड नं. 28 नया बास के सावंत सिंह राजपुरोहित ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
एटीएम बदलकर की वारदात
24 मई को उनके छोटे भाई की पत्नी बबिता कंवर पत्नी स्व. मानसिंह राजपुरोहित करीब 11.25. बजे एटीएम से पैसे निकालने बैंक गई थी। वहां पहले से तीन लोग मौजूद थे। बबीता कंवर अनपढ है, इसलिए उसने पास खड़े युवक से रुपए निकालने में मदद करने के लिए कहा। इसके बाद बबीता ने वहां खड़े युवक को अपना एटीएम देते हुए पिन नम्बर भी बता दिया। युवक ने एक-दो बार ए.टी.एम. में कार्ड डाला फिर कहा कि ए.टी.एम. काम नहीं कर रहा है। इस दौरान उसने एटीएम बदल कर बबीता को दूसरा एटीएम थमा दिया। कुछ देर बाद बबीता के पुत्र लक्ष्मणसिंह का फोन आया कि खाते से 40 हजार रुपए निकलने का मेसेज आया है। यह सुनकर बबीता कंवर के होश उड़ गए और उसने सारी बात सावंत सिंह को बताई।
चूरू न्यूज़ डेस्क!!!