Churu में पुलिस वाहन को भालेरी के पास ट्रॉले ने मारी टक्कर, हादसे में एसएचओ समेत छह पुलिसकर्मी घायल
चूरू जिले के तारानगर तहसील के भालेरी थाना क्षेत्र के पास मंगलवार को वीआईपी ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाहन को सामने से आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पुलिस वाहन में सवार भालेरी के एसएचओ समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसमें घायल हुई दो महिला पुलिसकर्मियों को चूरू के राजकीय भारतीय अस्पताल लाया गया। वहां घायलों का उपचार शुरू किया गया।
सूचना मिलने पर अस्पताल थाना पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई। भालेरी पुलिस थाना प्रभारी फरमान ने बताया कि राज्यपाल हरिभाऊ बांगड़े चूरू दौरे के चलते सुबह पुलिस वाहन से चूरू आ रहे थे। भालेरी थाने से चूरू की ओर तीन किलोमीटर दूर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रॉले ने अचानक पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार भालेरी थानाधिकारी फरमान, 40 वर्षीय सुभाष, 25 वर्षीय भीमदान, 27 वर्षीय बलवीर, 30 वर्षीय अनीता व 40 वर्षीय संतोष घायल हो गए।
सभी घायलों को तुरंत भालेरी पीएचसी ले जाया गया। जहां सभी घायलों का उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल महिला कांस्टेबल संतोष व अनीता को निजी वाहन से चूरू के राजकीय भारतीय अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया।